उत्तर कोरिया, अमेरिका के बीच के रिश्तों को समझना समझ के परे हो गया है. पिछले कुछ महीनों के दौरान दोनों देश के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिली. अमेरिका और उत्तर कोरिया ने एक दूसरे को एटम बम का धौंस भी दिखाया. अब एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है,
किम जोंग-उन के साथ ‘संभवत:’ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं.
वहीं उत्तर कोरिया के रूख में दक्षिण कोरिया के लिए नरमी देखने को मिली है. किम जोंग-उन विंटर ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधिमंडल, दक्षिण कोरिया भेजने के लिए तैयार दिख रहे हैं. हालांकि जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या किम दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत शुरू कर सियोल और वाशिंगटन के बीच दूरी पैदा करने का इरादा रखते हैं? ट्रंप ने इससे इनकार नहीं किया.
ट्रंप का सुलह का इशारा?
डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के साथ तनाव के बावजूद उन्होंनें उनके साथ अच्छे संबंध बनाए हैं. ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पहला इंटरव्यू दिया. उन्होंने 'द वॉल स्ट्रीट' को बताया, "किम जोंग-उन के साथ संभवत: मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं." उन्होंने कहा,
लोगों के साथ मेरे संबंध हैं. मुझे लगता है कि आप लोग ये जानकर चकित हो जाएंगे.
दोनों के बीच बातचीत की पुष्टि नहीं
'एफे' के मुताबिक, ट्रंप ने हालांकि इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि उनकी और किम की बात होती है. उन्होंने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मैं नहीं कह रहा हूं कि ऐसा है या नहीं. मैं बस इस पर बात नहीं करना चाहता हूं."
अमेरिका के आधिकारिक संबंध नहीं
अमेरिका का कई सालों से उत्तर कोरिया के साथ कोई आधिकारिक संपर्क नहीं रहा है. पिछले कुछ महीनों में ट्रंप और किम के बीच संबंध बेहद खराब रहे हैं. ट्रंप ने कई बार परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर किम का 'रॉकेट मैन' के रूप में मजाक भी बनाया है. वहीं, इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, "वे सभी टिप्पणियां एक रणनीति का हिस्सा हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)