ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोखाधड़ी, रिकॉर्ड में हेराफेरी, Donald Trump पर कौन से 34 आरोप लगे हैं ?

Donald Trump Porn Star Case: ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए खुद को नॉट- गिल्टी बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मंगलवार, 4 अप्रैल को पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Porn Star Stormy Daniels) से जुड़े हश-मनी मामले (Hush Money Case) में मैनहट्टन (Manhattan) की अदालत में पेश हुए. सुनवाई के दौरान उनपर 34 आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए खुद को नॉट- गिल्टी बताया है. चलिए आपको बताते हैं कि ट्रंप पर क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं और उसके क्या मायने हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप पर कौन से 34 आरोप लगे हैं?

डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयॉर्क दंड कानून के अनुच्छेद 175 के तहत गलत बिजनेस रिकॉर्ड पेश करने के 34 आरोप लगाए गए हैं. ये सभी आरोप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए भुगतान से जुड़े हैं. मालूम हो कि ट्रंप के वकील माइकल कोहने ने डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था. ये भुगतान ट्रंप के साथ अफेयर पर चुप रहने के लिए किया गया था.

बता दें कि न्यूयॉर्क में 'धोखाधड़ी के इरादे से' या फिर 'किसी अपराध को छुपाने या उसमें सहयोग करने के इरादे से' गलत बिजनेस रिकॉर्ड पेश करना अपराध है.

ट्रंप के खिलाफ 11 चार्ज चेक साइन करने से जुड़े हैं. अन्य 11 चार्ज कोहेन के कंपनी में जमा किए गए गलत इनवॉइस से जुड़े हैं और बाकी बचे 12 चार्ज रिकॉर्ड्स में गलत जानकारी देने से जुड़े हैं.

आरोप है कि 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में कोहेन से मिले थे. इसके बाद उन्होंने 10 महीने तक कोहेन को कई चेक दिए. ये भुगतान ट्रंप की संपत्ति को संभालने वाले एक ट्रस्ट और खुद के बैंक अकाउंट्स से किए गए थे.

रिकॉर्ड्स के मुताबिक इसे लीगल फीस के रूप में दिखाया गया था. लेकिन कोहेन का कहना है कि ये वास्तव में स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए भुगतान के एवज में दिया गया था.

इसके साथ ही आरोपों से जुड़े दस्तावेज में कहा गया है कि ट्रंप ने लगातार न्यूयॉर्क बिजनेस रिकॉर्ड में गलत जानकारी दी, जिससे वो अपने अपराध को छिपा सकें और उन्हें चुनाव में फायदा हो.

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने क्या कहा?

न्यूयॉर्क सिटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग का आरोप है कि ट्रंप ने भुगतानों की वास्तविक प्रकृति को गलत बताया क्योंकि वे भुगतान एक अपराध के समर्थन में किए गए थे. सिक्रेट पेमेंट अपने आप में अवैध नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रपति अभियान में फायदे के लिए पैसा खर्च करना और इसका खुलासा नहीं करना संघीय अभियान वित्त कानून का उल्लंघन है.

कोहेन को डेनियल्स को किए गए भुगतान का खुलासा नहीं करने पर ऐसे ही एक उल्लंघन का दोषी ठहराया गया था. ब्रैग ने जोर देकर कहा कि ट्रंप ने कोहोन को पैसा लौटाकर उस आपराध में साथ दिया है. और यह उनके बिजनेस रिकॉर्ड के फर्जीवाड़े को और अधिक गंभीर अपराध बनाता है.

वहीं ट्रंप के वकीलों ने उनका बचाव करते हुए कहा कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित मामला है. ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने कहा कि, हम पूरी शक्ति के साथ इसका मुकाबला करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप आरोपों को लेकर हताश, परेशान और गुस्से में हैं, लेकिन वो रुकने वाले नहीं है.

0

अब आगे क्या होगा?

अब इन आरोपों की जांच शुरू हो जाएगी. इस दौरान प्रॉसिक्यूटर्स डिफेंस टीम को वो सबूत मुहैया कराते हैं जो जांचकर्ताओं ने प्रतिवादी के खिलाफ इकट्ठा किए हैं. ट्रंप मामले में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी. ऐसे में प्रॉसिक्यूटर्स और बचाव पक्ष के पास पर्याप्त समय होगा. वो अदालत से आरोपों को खारिज करने से लेकर सबूतों को चुनौती देने की अपील कर सकते हैं.

क्या ट्रंप जेल जाएंगे?

ट्रंप पर सबसे निचली श्रेणी के आरोप लगाए गए हैं. ट्रंप ने सभी 34 आरोपों को खारिज करते हुए खुद को नॉट- गिल्टी बताया है.

अगर ट्रंप गलत बिजनेस रिकॉर्ड पेश करने के मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें प्रत्येक आरोपों के लिए चार साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोषी पाए जाने पर ट्रंप को प्रोवेशन की सजा दिए जाने की अधिक संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें