ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के तीखे बोल- ‘उत्तर कोरिया से बीच में ही बैठक छोड़ सकता हूं’

ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण तक अधिकतम दबाव की हमारी नीति बरकरार रहेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो अगर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर आशावान हैं. लेकिन अगर ये बैठक उनकी उम्मीद को पूरा करने में नाकाम रहीं, या सकारात्मतक दिशा में आगे नहीं बढ़ी, तो वे बीच में ही वार्ता छोड़कर बाहर चले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने यह बात अमेरिका के दौरे पर आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कही. ट्रंप ने कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण पर चर्चा करने के लिए आने वाले हफ्तों में किम जोंग उन के साथ मुलाकात करेंगे.

अगर मुझे लगता है कि बैठक से कोई नतीजा नहीं निकलने जा रहा, तो हम नहीं जाएंगे. अगर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलेगा तो मैं सम्मानपूर्वक बैठक से बाहर आ जाऊंगा और फिर वही करुंगा जो हम कर रहे हैं. उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण तक अधिकतम दबाव की हमारी नीति बरकरार रहेगी
-डोनाल्ड ट्रंप

CIA के निदेशक ने किम जोंग से मुलाकात की

इससे पहले ट्रंप ने पुष्टि की थी कि सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक माइक पोम्पियो ने ईस्टर वीकेंड के दौरान किम जोंग से मुलाकात के लिए उत्तर कोरिया का गुप्त दौरा किया था. उन्होंने कहा कि पोम्पियो ने किम के साथ अच्छे संबंध बनाए थे, और पोम्पियो-किम की मुलाकात बहुत अच्छी रही.

जापान के प्रधानमंत्री ने उत्तर कोरिया के संबंध में ट्रंप के प्रयासों के लिए उनका समर्थन किया और उत्तर कोरिया के पूरी तरह निरस्त्रीकरण की मांग की. शिंजो आबे ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत में दोनों देश आगामी अमेरिका-उत्तर कोरिया सम्मेलन के संबंध में समझौते पर पहुंचे.

ट्रंप को उम्मीद- बैठक होगी कामयाब

दोनों देशों के नेता बैठक के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इनमें से कोई भी अमेरिका में नहीं है. ट्रंप ने कहा कि अगर बैठक अच्छी रहती है, तो यह दुनिया के लिए अद्भुत होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि बैठक बहुत सफल रहेगी और हम इसे लेकर उत्साहित हैं.'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बैठकों के सिलसिले के बाद उम्मीद जताई कि कोरियाई प्रायद्वीप 'सुरक्षित, समृद्ध और शांतिपूर्वक' रह सकता है. उन्होंने कहा कि किम के साथ चर्चा के मुद्दों में उत्तर कोरिया में तीन अमेरिकी कैदियों की रिहाई का मुद्दा भी शामिल होगा.

इसके अलावा ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर उनको सहयोग देने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भी तारीफ की.

(इनपुट: IANS और भाषा)

ये भी पढ़ें - सीरिया पर मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने कहा,मिशन पूरा हुआ!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×