ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर बैन के बाद ट्रंप- ‘खुद का प्लेटफॉर्म बनाने पर करूंगा विचार’

ट्रंप ने कहा कि उन्हें और उनके समर्थकों को चुप नहीं कराया जा सकता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर अपना अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कहा है कि उन्हें और उनके समर्थकों को चुप नहीं कराया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में अपना खुद का प्लेटफॉर्म बनाने की संभावनाओं पर भी विचार करेंगे.

ट्विटर ने इससे पहले बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्रंप के आधारहीन दावों के चलते 12 घंटे के लिए उनका अकाउंट लॉक भी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने ट्विटर की ओर से उनका अकाउंट सस्पेंड किए जाने की निंदा की है. बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी का यह कदम ट्रंप के उस ट्वीट के बाद सामने आया कि वह 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.

ट्विटर ने एक बयान में कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किए गए ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्विटर पर और उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के संदर्भ को देखते हुए हमने आगे और हिंसा के रिस्क के मद्देनजर अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी है.’’ 

स्थायी निलंबन के वक्त ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे. ट्विटर पर प्रतिबंधित होने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे ऐसा होने का अनुमान था. हम दूसरी साइटों से बात कर रहे हैं और इस पर जल्द ही बड़ी घोषणा करेंगे और हम निकट भविष्य में अपना खुद का प्लेटफॉर्म बनाने की संभावनाओं पर भी विचार करेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में नहीं है, यह सिर्फ अतिवादी वामपंथी विचार को बढ़ावा देने वाला प्लेटफॉर्म है, जहां दुनिया के सबसे खतरनाक लोगों को आजादी के साथ अपनी बात रखने की इजाजत होती है.’’

ट्रंप ने आरोप लगाया, ‘‘ट्विटर के कर्मचारियों ने इस प्लेटफॉर्म से मेरा अकाउंट हटाने के लिए डेमोक्रेट्स और अतिवादी वामपंथियों के साथ तालमेल बिठा लिया.’’

बता दें कि कैपिटल बिल्डिंग पर बुधवार को हमले के बाद सोशल मीडिया कंपनियों पर हेड क्राइम पर कार्रवाई करने का भारी दबाव बना हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×