ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की रैलियों से कोरोना के 30 हजार केस, 700 मौतें : रिपोर्ट

स्टडी में इन 18 जगहों में रैली के बाद हुए इंफेक्शन की तुलना, उन 18 जगहों से की गई, जहां रैली का आयोजन नहीं हुआ था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के लिए कई रैलियों का आयोजन किया. ट्रंप की इन रैलियों से कोरोना वायरस के कई केस सामने आए. ऐसा एक रिसर्च में सामने आया है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक, ट्रंप की 20 जून से 30 सितंबर के बीच 18 रैलियों से 30 हजार कोरोना केस और करीब 700 मौतों के अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टडी में इन 18 जगहों में रैली के बाद हुए इंफेक्शन की तुलना, उन 18 जगहों से की, जहां रैली का आयोजन नहीं हुआ था. रिसर्चर्स का कहना है कि उनकी ये स्टडी, बड़े आयोजनों में कोरोना संक्रमण के जोखिम से संबंधित पब्लिक स्वास्थ्य अधिकारियों की चेतावनी को सपोर्ट करती है.

रिपोर्ट में कहा गया है, “जिन कम्युनिटी में ट्रंप की रैली हुई, उन लोगों को बीमारी और मौत के मामले में बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.”

स्टडी में ये बात साफ की गई है कि उन मौतों में जरूरी नहीं कि वो लोग थे, जो रैलियों में शामिल हुए थे, लेकिन उन मामलों से जुड़े थे.

0

बाइडेन का हमला

ट्रंप के प्रतिद्वंदी और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट में लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप को आपकी परवाह नहीं है. उन्हें अपने समर्थकों की भी परवाह नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में कोरोना की सबसे ज्यादा मार

दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. कुल मामलों की बात करें तो अमेरिका में ये आंकड़ा 91 लाख के पार पहुंच गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, 2,30,000 लाख लोग इस वायरस से अब तक जान गंवा चुके हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप पर हमेशा से महामारी को कम आंकने के आरोप लगते रहे हैं. शनिवार को अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में हुए एक रैली में ट्रंप ने फिर इस मामले पर बाइडेन का मजाक उड़ाया. ट्रंप ने कहा, "मैंने जो बाइडेन को कल बोलते हुए सुना. वो बस कोविड, कोविड के बारे में बात करते हैं. उनके पास बोलने को और कुछ नहीं है. कोविड, कोविड."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ दिनों पहले ट्रंप ने डॉक्टरों पर कोरोना से हुई मौतों का नंबर बढ़ाने का भी आरोप लगाया. शुक्रवार को मिशिगन में हुई रैली में उन्होंने कहा, “अगर कोई कोविड से मरता है तो हमारे डॉक्टरों को ज्यादा पैसा मिलता है. आपको ये मालूम है ना? मेरा मतलब, हमारे डॉक्टर्स काफी स्मार्ट लोग हैं.”

ट्रंप के इस आरोप पर अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (AMA) ने कड़ा ऐतराज जताया है. AMA ने कहा कि "हम पर सवाल उठाने से बेहतर होगा कि अगर हमारे नेता साइंस को फॉलो करें और नियमों का पालन करें.

ट्रंप के इस आरोप पर अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (AMA) ने कड़ा ऐतराज जताया है. AMA ने कहा कि "हम पर सवाल उठाने से मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, वहां संक्रमण का ज्यादा खतरा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×