अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मिलना चाहते हैं. ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि 'सही परिस्थितियों में' किम जोंग उन से मुलाकात करने में उन्हें खुशी होगी.
हालांकि व्हाइटहाउस के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी नहीं है कि ट्रंप की मुलाकात किम जोंग से हो. अमेरिका चाहता है कि उत्तर कोरिया अपनी उकसाने वाली गतिविधियों पर ‘नियंत्रण’ करे.
वहीं ट्रंप ने किम को बेहद 'शातिर शख्स' करार दिया. समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, सीबीएस न्यूज पर प्रसारित 'फेस ऑफ द नेशन' के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, बेहद कम उम्र में वो सत्ता पाने में सक्षम रहे. मुझे विश्वास है कि कई लोगों ने सत्ता को उनसे दूर करने की कोशिश की होगी, चाहे वह उनके चाचा हों या कोई और लेकिन वो सत्ता पाने में कामयाब रहे, इसलिए ऐसा करने में सक्षम हैं. वो निश्चित तौर पर एक शातिर शख्स हैं.
हालात ऐसे बन गए हैं कि इसे ऐसे नहीं नहीं जाने दे सकते, लंबे समय से जो चल रहा है, उसे हम यूं ही नहीं जाने देंगे.
उत्तर कोरिया सरकार के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के संबंध में ट्रंप ने कहा कि वो तनाव कम करने और उसके परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ काम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)