ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप परिवार के घर पहुंचा ‘संदिग्ध लिफाफा’, बहू अस्पताल में भर्ती

संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा अस्पताल में भर्ती

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप एक संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद बीमार हो गई. बताया जा रहा है कि इस संदिग्ध लिफाफे में सफेद पाउडर था, जिसके वो संपर्क में आ गई थीं. इसके बाद उन्हें तुरंत एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वेनेसा राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी हैं. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के सार्वजनिक सूचना विभाग के उपायुक्त सार्जेट ली जोन्स ने सिन्हुआ को बताया कि वेनेसा ट्रंप को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अपने न्यूयॉर्क स्थित आवास पर ट्रंप जूनियर के लिए आए एक संदिग्ध लिफाफे को खोला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के सार्वजनिक सूचना विभाग के उपायुक्त सार्जेट ली जोन्स ने बताया कि वेनेसा ट्रंप को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अपने न्यूयॉर्क के घर में ट्रंप जूनियर के लिए आए एक संदिग्ध लिफाफे को खोला था. जोन्स ने कहा कि सफेद पाउडर हानिकारक नहीं होना चाहिए, इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है.

ये लिफाफा ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर भेजा गया था. बताया जा रहा है कि संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद वेनिसा ने खांसना शुरू कर दिया. उनका जी मचलाने लगा था, जिसके बाद उन्होंने 911 पर फोन किया.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि वेनेसा पर पाउडर का कोई खास असर नहीं हुआ है.

0
संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा अस्पताल में भर्ती
संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद ट्रंप की बहू अस्पताल में भर्ती
(फोटो: ट्विटर\@MrsVanessaTrump)

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वेनेसा की शादी 2005 में हुई थी. दोनों के 5 बच्चे हैं. शादी से पहले वेनेसा मॉडलिंग किया करती थीं.

इस घटना के बाद डोनल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट कर लिखा, "शुक्र है कि वेनेसा और मेरे बच्चे आज सुबह होने वाली अविश्वसनीय रूप से डरावनी स्थिति के बाद सुरक्षित और खतरे से बचे हुए हैं. सच में घृणित है कि कुछ लोग अपने विरोधी विचारों को जाहिर करने के लिए इस तरह के परेशान करने वाले काम को चुनते हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×