ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रीस और तुर्की में तेज भूकंप, सुनामी से तबाही, चार की मौत

सोशल मीडिया पर लोगों ने तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रीस और तुर्की में एक ताकतवर भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं. भूकंप की वजह से समंदर में भी सुनामी जैसी लहरें उठीं. ऊंची लहरों की वजह से तुर्की के इजमिर शहर की सड़कों पर पानी भर गया. CNN की खबर के मुताबिक, पश्चिमी तुर्की में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AFP की रिपोर्ट का कहना है कि पूर्वी ईजियन सागर में स्थित सैमॉस द्वीप पर मिनी-सुनामी की वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि सैमॉस पर ग्रीक शहर कार्लोवासी से 14 किलोमीटर दूर 7 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, तुर्की की सरकारी डिजास्टर एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई और ग्रीस की सिस्मोलॉजिकल एजेंसी ने इसे 6.7 बताया.  

सोशल मीडिया पर लोगों ने तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोइलू ने ट्विटर पर कहा, "अभी तक इजमिर प्रांत में छह इमारतों के ढह जाने की सूचना मिली है."

पर्यावरण मंत्री मुरात कुरुम ने कहा कि कई नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं. कुरुम ने पांच इमारतों के ढह जाने की जानकारी दी.

0

ग्रीस में चेतावनी जारी हुई

ग्रीस के सैमॉस द्वीप पर लोग डर और पैनिक में सड़कों पर आ गए हैं. द्वीप के एक डिप्टी मेयर ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर ERT से कहा, "कई घरों की दीवारे ढह गई हैं और कई इमारतों को नुकसान हुआ है."

एक दूसरे डिप्टी मेयर ने कहा, "बहुत ज्यादा अव्यवस्था फैल गई है. हमने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था."

ग्रीक सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने सैमॉस द्वीप के निवासियों को एक मेसेज के जरिए ‘खुले में और इमारतों से दूर रहने’ के निर्देश दिए.’ द्वीप का एयरपोर्ट भी ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है.  

ग्रीस और तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक में स्थित हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×