ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस्र गोल्डन एज की ‘गोल्डन परेड’, काहिरा की सड़कों पर निकले ‘किंग’

इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिस्त्र की राजधानी काहिरा शनिवार शाम सुनहरे रंग में रंग गया. काहिरा में 3 अप्रैल की शाम मिस्त्र के 22 राजा और रानियों के अवशेष (ममी) की झांकियों का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस को ‘गोल्डन परेड’ नाम दिया गया, और अपने नाम के मुताबिक ये कार्यक्रम काफी भव्य था.

इस जुलूस में 18 राजा और 4 रानियों के ममी शामिल थे. इन ममीज को पहले इजिप्शियन म्यूजियम में रखा गया था, अब इन्हें मिस्त्र की पहली इस्लामिक राजधानी, अल-फुस्तत के नेशनल म्यूजियम ऑफ इजिप्शियन सिविलाइजेशन (NMEC) लाया गया है.

इन अवशेषों को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया. इस जुलूस को देखने के लिए लोगों की लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
0
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
इन अवशेषों (ममी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मिस्त्र के पारंपरिक वाहनों में लाया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस्त्र के राष्ट्रपति Abdelfattah Elsisi ने ट्विटर पर लिखा कि ये शानदार दृश्य [मिस्र के] लोगों की महानता का नया सबूत है, जो इस अनोखी सभ्यता के संरक्षक.

इस पूरे कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम भी किया गया, जिसमें जुलूस से लेकर डांस परफॉर्मेंस तक देखी जा सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें