ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars 2021: इरफान खान और भानु अथैया को दी गई श्रद्धांजलि

ऋषि कपूर और सुशांत का भी जिक्र

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 में इरफान खान और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को याद किया गया और श्रद्धांजलि दी. 26 अप्रैल को हुई 93वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में खान और अथैया का मेमोरियम सेगमेंट में जिक्र किया गया. भानु अथैया ऑस्कर जीतने वालीं पहली भारतीय थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान ने 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड', 'इंफर्नो' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. भानु को 1982 में फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर दिया गया था.

पिछले साल 2020 में 29 अप्रैल को इरफान खान और 15 अक्टूबर को भानु अथैया का निधन हो गया था.

पिछले साल अकेडमी ने इरफान की मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. अकेडमी ने कहा था, "इरफान खान ने वैश्विक सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी है. करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा इरफान की कमी हमेशा खलेगी."

इरफान की कैंसर से दो साल लड़ने के बाद 2020 में मौत हो गई थी. वो आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ में देखे गए थे. ये फिल्म उनकी मौत से कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी.  

मेमोरियम सेगमेंट में अकेडमी ने शॉन कॉनरी, डायना रिग, हेलेन मैकरॉय और चैडविक बोसमैन समेत कई लोगों को याद किया.

0

ऋषि कपूर और सुशांत का भी जिक्र

इरफान और भानु अथैया के अलावा भारत के ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को भी ऑस्कर अवॉर्ड्स की मेमोरियम गैलरी में जगह दी गई.

ऋषि कपूर का निधन इरफान के एक दिन बाद 30 अप्रैल 2020 को हुआ था. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को उनके घर में मृत पाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें