ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC 2022: कतर में पहली बार स्टेडियम में बिकेगी शराब

Qatar 2022:कतर इस बार अपने स्टेडियमों में बीयर पीने की छूट देगा. देश स्टेडियम में शराब बंदी को लेकर ढील दे रहा हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फीफा वर्ल्ड कप साल 2022 के आखिरी महीनों में स्टार्ट होगा. फीफा विश्व कप इस बार मुस्लिम कंट्री कतर में होगा, जहां स्टेडियमों में अब तक शराब नहीं परोसी जाती थी. लेकिन अब कतर इस नीति में बदलाव के बारे में सोच रहा है. फीफा टूर्नामेंट कतर में लगभग 10 लाख विदेशी दर्शकों के आने की उम्मीद हैं.

दरअसल 2022 फीफा वर्ल्ड कप में कतर इस बार अपने स्टेडियमों में बीयर पीने की छूट देगा. देश स्टेडियम में शराब पर बंदी को लेकर ढील दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कतर के स्टेडियमों में बिकेगी शराब

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब स्टेडियम में शराब बेची जाएगी. दर्शक खेल के पहले और बाद में स्टेडियम कंपाउंड में शराब-बीयर पी सकेंगे. लेकिन दर्शकों को केवल नॉन एल्कोहलिक बीयर को ही अपनी सीट्स पर ले जाने की इजाजत दी जाएगी. बता दें स्टेडियम में बडवाइजर की जीरो उपलब्ध रहेगी, जो नॉन-एल्कोहोलिक बीयर है.

0

इस बीच फीफा ने बयान दिया है कि वक्त आने पर हम पूरी योजना को जाहिर करेंगे. हम पीने वाले कंटेनर्स की डिजाइन को वैसा ही रखेगे, जिससे ब्रांड की ब्रॉडकास्ट लाखों लोग देख सकें. बता दें 1986 से फीफा का बडवाइजर के साथ स्टेडियम में लिकर सेल का कांट्रेक्ट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें दोहा के बाहरी इलाकों में एक गोल्फ क्लब है जिसमे केवल 6 डॉलर में बीयर बिकने के लिए एक ड्रिंकिंग जोन बनाया गया है. जो ये किसी हाई एड डाउनटाउन होटलों में शराब से काफी सस्ता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×