ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयरलैंड के पहले समलैंगिक पीएम लियो वराडकर, जानें इंडिया कनेक्शन

वराडकर के पिता अशोक मुंबई से आए एक डॉक्टर थे, जिन्होंने मरियम नाम की नर्स से शादी की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय मूल के डॉक्टर लियो वराडकर आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले है. वो आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराकर 60 फीसदी वोट हासिल किए हैं. इसी के साथ उनको सत्ताधारी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी फाइन गेल का नेता चुन लिया गया है. इतना ही नहीं 38 साल के वराडकर आयरलैंड के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री भी होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो इस महीने के अंत तक आधिकारिक तौर पर ताओसीच का पदभार संभालेंगे. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के पद को ताओसीच कहा जाता है.

कौन हैं लियो वराडकर?

स्नैपशॉट
  • 18 जनवरी 1979 को डबलिन में वराडकर का जन्म हुआ.
  • वो एक समलैंगिक हैं.
  • पेशे से वह एक डॉक्टर हैं
  • 24 साल की उम्र में काउंसलर बने.
  • 2007 में आयरलैंड की संसद के लिए चुन लिए गए.
  • 2011 में फाइन गेल पार्टी सत्ताधारी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी बनी
  • जिसके बाद उन्हें ट्रांसपोर्ट, पर्यटन और खेल मंत्री बनाया गया.
  • इसके बाद वो स्वास्थ्य मंत्री भी बने.
आयरलैंड में 1993 में समलैंगिक रिश्ते को अपराध मुक्त बनाया गया, इससे पहले यह गैर-कानूनी था. लेकिन संघर्ष फिर भी चलता रहा. आखिरकार साल 2015 में जनमत संग्रह से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिलाने वाला यह पहला देश बना.

वराडकर का इंडियन कनेक्शन

वराडकर की जीत से भारत में उनके परिवार ने भी जश्न मनाया. मुंबई में उनकी बहन (कज़न) और जानी-मानी डांसर शुभदा वराडकर ने कहा,

हम इस खबर से काफी खुश हैं. हम चुनावी अभियान और नतीजों पर नजर बनाए हुए थे. नतीजों की घोषणा होते ही हमने केक काटा और उनकी सफलता का जश्न मनाया.

वराडकर के पिता अशोक मुंबई से आए एक डॉक्टर थे, जिन्होंने मरियम नाम की नर्स से शादी की थी. इन दोनों की मुलाकात 1970 में इंग्लैंड में हुई थी. दोनों ने वहां शादी की लेकिन बाद में आयरलैंड आ गए और अपने परिवार का पालन पोषण डबलिन में किया, जहां वराडकर का जन्म हुआ.

वराडकर का परिवार आज भी मुंबई आता है और कभी-कभी वराडकर भी आ जाते हैं. लियो जब खेलमंत्री थे, तब वह आयरलैंड की क्रिकेट टीम के साथ मुंबई आए थे.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×