कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 7000 के पार चली गई है. इस वायरस से दुनियाभर में 182,550 लोग संक्रमित हुए हैं. जिन देशों में कोरोना का सबसे ज्यादा कोहराम मचा हुआ है उसमे चीन, इटली, ईरान, स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.
अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन का पहला परीक्षण
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने सोमवार को कोरोना वायरस के पहले टीके का पहला परीक्षण किया. सियाटल के रिसर्च इंस्टीट्यूट में कोविड-19 कोरोना वैक्सीन का टीका एक महिला को लगाया गया. इस बीमारी का पता चलने के बाद चीन के केपीडब्ल्यू रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इस वैक्सीन को विकसित करने में लगे थे.
कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में वैक्सीन विकसित किए जा रहे हैं. इस संस्थान की डॉक्टर लिजा जैक्सन ने परीक्षण से पहले कहा कि अब हम टीम कोरोना वायरस हैं. उन्होंने कहा कि इस आपातकाल में हर शख्स कुछ करना चाहता है जो वो कर सकता है.
किस देश में कितनी मौतें
- चीन: 3,226
- इटली: 2,158
- ईरान: 853
- स्पेन: 342
- फ्रांस: 148
- अमेरिका: 87
- दक्षिण कोरिया: 81
- भारत: 2
इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से 349 मौतें
इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं. इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई. इटली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 27,980 हो गई है यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आयी है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज हुए मृतकों की संख्या के दोगुने से अधिक हो गई है. पिछले दो दिनों में देश में 700 से अधिक मौतें सामने आयी हैं. इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 1,420 मौतें हुई हैं. यह इटली में अब तक हुई कुल मौतों का 66 प्रतिशत है.
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेज वृद्धि दर्ज की गई है. देश में इस बीमारी के शिकार लोगों की संख्या अब बढ़कर 53 हो गई है. आईएएनएस के मुताबिक पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. 10 मार्च को इंग्लैंड से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि की गई. उसका इलाज लाहौर में चल रहा है.
पंजाब सरकार के प्रवक्ता मुसर्रत चीमा ने बताया कि अभी तक पंजाब इस बीमारी से बचा हुआ था. लेकिन, अब प्रांत में इसके पहले मामले की पुष्टि हुई है. इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन फिर भी इन सभी को एहतियातन 15 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- मंदिर,स्कूल, ट्रेन, सबकी सफाई, कोरोनावायरस से जंग जारी,10 तस्वीरें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)