ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के एक और पूर्व PM भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने लिक्विफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) के आयात ठेके के मामले में की है. एनएबी का कहना है कि अरबों रुपए के इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोल प्लाजा से गुजर रहे थे अब्बासी, कर लिया गया गिरफ्तार

एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद खाकान अब्बासी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो लाहौर टोल प्लाजा से गुजर रहे थे. उनकी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

एनएबी ने एलएनजी टर्मिनल का ठेका देने के मामले में गुरुवार को अब्बासी को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए वो एनएबी के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

नवाज शरीफ अभी जेल में हैं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमत्री नवाज शरीफ भी इस वक्त जेल में हैं. नवाज शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पिछले साल दिसंबर में सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें अपनी एक संतान के नाम पर स्टील फैक्ट्री के मालिकाना हक पर सफाई देने में विफल रहने पर जेल भेजा गया. ये मामला पनामा पेपर्स मामले में शीर्ष अदालत के 28 जुलाई 2017 के आदेश के मद्देनजर दर्ज किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×