ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोटबाया होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

गोटाबाया राजपक्षे एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीलंका में गृहयुद्ध के दौरान विवादित रक्षा सचिव रहे गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार सजीत प्रेमदास को 13 लाख से अधिक मतों से पराजित किया. गोटबाया की जीत राजपक्षे परिवार को फिर से देश की सत्ता में ले आई है. आधिकारिक नतीजों के मुताबिक, राजपक्षे को 52.25 प्रतिशत (6,924,255) वोट मिले जबकि प्रेमदास को 41.99 प्रतिशत (5,564,239) वोट हासिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके गोटबाया को जीत की बधाई दी है.

0
गोटबाया राजपक्षे एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं, जिन्होंने उस दौरान श्रीलंका के रक्षा विभाग की कमान संभाली थी, जब उनके बड़े भाई महिंदा राजपक्षे राष्ट्रपति (2005-2015) थे.

इसके अलावा जब श्रीलंका ने 2009 में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के साथ अपना युद्ध समाप्त किया तब भी वह रक्षा विभाग के प्रमुख रहे.

हालांकि, महिंदा राजपक्षे की साल 2015 की हार के बाद इस परिवार का राजनीतिक भविष्य लुप्त होता दिखाई दे रहा था, लेकिन इस साल 21 अप्रैल को ईस्टर के रोज हुए हमलों के बाद से गोटबाया की स्थति काफी मजबूत हुई है. इन हमलों में 269 लोग मारे गए थे.

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने खुद को सिंहली बौद्ध बहुमत के राष्ट्रवादी और चैंपियन के रूप में प्रस्तुत किया, जबकि अप्रैल के हमलों के मद्देनजर मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा का वादा भी किया. दूसरी ओर लिट्टे द्वारा मई 1993 में मारे गए 1989 में राष्ट्रपति बने रणसिंघे प्रेमदासा के पुत्र साजित प्रेमदासा ने मुस्लिम और तमिल अल्पसंख्यकों के लिए लड़ने की बात कही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×