ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड:आतंकी हमले के बाद मदद को सामने आया गुरु नानक फ्री किचेन

NGO की अपील के बाद युवाओं की तरफ से आया भारी सहयोग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड में आतंकी हमले के बाद स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. बता दें शुक्रवार को दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग घायल हो गए थे.

इस मुश्किल की घड़ी में न्यूजीलैंड में रहने वाले सभी समुदाय के लोग एक साथ आए हैं. इनमें सिख समुदाय के लोग भी सहयोग और व्यवस्था बनाए रखने में पूरे तन-मन से लगे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


सिख NGO ने लगाई समुदाय के युवाओं से मदद की गुहार

न्यूजीलैंड में काम करने वाले एक एनजीओ गुरु नानक फ्री किचेन ने समुदाय के लोगों से मुश्किल में घिरे पीड़ितों की मदद करने की अपील की. एनजीओ ने यह अपील एक मुस्लिम रिप्रेंजेटेटिव की गुहार के बाद की.

एनजीओ के मुताबिक, मदद के तहत लोगों के शवों को साफ करना होगा. इसके अलावा उन्हें उनके परिवारों और शमशान घाटों तक पहुंचाने का काम, कब्र खोदने और लंगर लगाने जैसे काम भी करने होंगे.

एनजीओ की अपील के बाद कई लोगों ने वॉलेंटियर करने के लिए संपर्क किया. बाद में एक दूसरी फेसबुक पोस्ट में लोगों की तरफ से आए भारी सहयोग की बात एनजीओ ने कही.

हम लोगों की तरफ क्राइस्टचर्च में सेवा के लिए आए संदेशों का स्वागत करते हैं. हमारी कम्यूनिटी के प्यार की भावना से कल के हमले के घाव भरने में मदद मिलेगी. ऐसे लोग या समूह, जो मदद करने की मंशा रखते हैं, हमें उनसे जुड़ने में सहयोग करें.
गुरुनानक फ्री किचेन एनजीओ

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, गुरुनानक फ्री किचेन की स्थापना अप्रैल 2017 में हुई. इसका मकसद ऑकलैंड में खाना खिलाकर ये जरूरतमंदों की मदद करता है. इसमें सिख युवाओं और स्वयंसेवकों की खास भूमिका होती है.

पढ़ें ये भी: न्यूजीलैंड में गोलीबारी पर बोलीं प्रियंका: नफरत हमेशा बुरी होती है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×