ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK से जापान तक नए कोरोना स्ट्रेन का खौफ,इन देशों ने बढ़ाए प्रतिबंध

कई सारे एशियाई देशों ने भी लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के आने के बाद एक बार फिर यूरोप से लेकर कई एशियाई देशों में प्रतिबंध बढ़ते दिख रहे हैं. कई देशों ने यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया है तो कई देशों ने सभी विदेशी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. कई देशों ने स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के नियम सख्त किए हैं और यातायात, क्वारंटीन नियमों में भी सख्ती बरतना शुरू किया है. ब्रिटेन में लॉकडाउन को और ज्यादा सख्त किया गया है ताकि कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा कई सारे एशियाई देशों ने भी लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
थाईलैंड से लेकर जापान तक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकारों को मजबूर किया है कि वो कड़े प्रतिबंध लगाएं. भारत की सरकार भी यूके से आने वाले नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर सतर्क है और 7 जनवरी तक यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर सरकार ने बैन लगाया था.

थाईलैंड

दक्षिण पश्चिमी देश थाईलैंड में कोरोना वायरस के नए केस अभी भी रिपोर्ट हो रहे हैं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक समेत ज्यादातर शहरों में कई सारे लॉकडाउन प्रतिबंध लगाए गए हैं. सरकार ने कहा है कि वो वायरस प्रभावित क्षेत्र में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने वाली है. साथ ही कई सड़कों पर आवाजाही को रोकने के लिए चेक पॉइंट भी लगाने की योजना है. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक देश में जो भी नए कोरोना वायरस केस आ रहे हैं उनमें से ज्यादातर लोग प्रवासी हैं.

जापान

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बचाव के लिए जापान भी सतर्क है. जापान ने पहले से ही दूसरे देशों से एंट्री पर बैन लगा दिया है. ये बैन पूरे जनवरी महीने तक जारी रहेगा. हालांकि जापानी नागरिकों को देश वापस लौटने की छूट दी गई है. लेकिन इसके बाद भी 14 दिनों का सख्त क्वारंटनी का पालन करना ही होगा.

ब्रिटेन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को ऐलान किया है कि नए कोरोना वायरस के चलते इंग्लैंड में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. अब इंग्लैंड में ये लॉकडाउन फरवरी के बीच तक लगे रहने का अनुमान है. देश में स्कूल बंद रहेंगे. लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी गई है. सिर्फ विशेष कामों के लिए घर से निकलने की इजाजत है.

भारत

भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के करीब 58 केस आ चुके हैं और वायरस का ये नया वर्जन भारत में भी तेजी से फैल रहा है. ब्रिटेन से आए इस नए कोरोना स्ट्रेन के प्रसार को देखते हुए भारत सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से आने और जाने वाली सभी उड़ानों पर लगी अस्थायी रोक को बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 दिया था. इसके अलावा आम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भी अलग-अलग राज्यों ने नाइट कर्फ्यू, स्थानीय प्रतिबंध लगाए हुए हैं. अभी स्कूल, कॉलेज जैसी भीड़ जुटाने वाली गतिविधियां करने पर रोक ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×