पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार, 17 मई को अपना भाषण देने से कुछ समय पहले, ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा जताया. PTI अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने उनके घर को घेर लिया है और ये उनका गिरफ्तारी से पहले आखिरी ट्वीट हो सकता है.
इमरान खान ने ट्वीट करने के बाद जनता को वर्चुअली संबोधित किया.
इमरान खान ने क्या कहा?
इमरान खान ने कहा कि उन्हें डर है कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है और अगर समय पर उपाय नहीं किए गए तो देश बर्बाद हो जायेगा.
उन्होंने एक सर्वे रिजल्ट के जरिए PTI की लोकप्रियता को प्रदर्शित किया और कहा कि पाकिस्तानियों के बीच पीटीआई की स्वीकृति 70 प्रतिशत है.
जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तानी सेना को बदनाम कर रही थी, तो मैंने अपने देश की सेना का जोरदार बचाव किया था.इमरान खान, पूर्व पीएम, पाकिस्तान
इमरान खान ने आगे कहा, "मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं. मैं कभी भी शासित नहीं होना चाहता था, जैसे हमारी पिछली पीढ़ियों पर अंग्रेजों का शासन था."
पीटीआई चीफ इमरान खान ने अपने वीडियो संबोधन में कहा कि पार्टी 27 साल पुरानी है और इस दौरान न तो उन्होंने और न ही पार्टी के किसी नेता ने कभी हिंसा को बढ़ावा दिया.
PTI ने हड़ताल को रद्द किया
PTI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि मुदरीके में पीटीआई द्वारा बुलाई गई हड़ताल को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि जिला प्रशासन से सभा के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली जा सकी.
डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास की ओर जाने वाली सड़कों को पंजाब पुलिस ने बंद कर दिया है.
इमरान खान की गिरफ्तारी पर 31 मई तक रोक
इससे पहले बुधवार को, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 9 मई के बाद उनके खिलाफ दायर किसी भी मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को रोकने के अपने आदेश को 31 मई तक बढ़ा दिया.
यह फैसला सरकार के वकील द्वारा इमरान खान (70) के खिलाफ दायर मामलों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए और समय का अनुरोध करने के बाद आया है.
पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की सरकार ने पिछले सप्ताह उनकी (इमरान) गिरफ्तारी के बाद मंगलवार (16 मई) को खान द्वारा विरोध प्रदर्शन में शामिल बदमाशों को आश्रय देने और सैन्य संस्थानों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था और उन्हें सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया.
बता दें कि इमरान खान को 9 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गये थे.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)