ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान के न्योते को गावस्कर ने ठुकराया, सिद्धू जाने के लिए बेकरार

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को औपचारिक न्योता भेज दिया है. सिद्धू ने इमरान खान के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और अब उन्होंने गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री ऑफिस से पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है. सिद्धू के अलावा इमरान ने सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी न्योता भेजा है, गावस्कर ने काम की वजह से जाने से इंकार कर दिया है तो वहीं कपिल देव का अभी कोई बयान नहीं आया है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले जब नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान की पार्टी की तरफ से फोन आया था तो उन्होंने कहा था कि, “मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है. मैं उनके निमंत्रण को स्वीकार करता हूं. खान साहब अच्छे और भरोसेमंद शख्स हैं.”

इससे पहले इमरान खान के शपथ ग्रहण में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के जाने की खबरें भी आ रही थीं, लेकिन आमिर खान पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान पाक नहीं जा रहे हैं. वहीं पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कहा था कि अगर मुझे न्योता मिला तो मैं जरूर जाऊंगा.

25 जुलाई को नेशनल असेंबली के चुनाव में पीटीआई 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें