ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार किया निकाह

68 साल के इमरान ने 18 फरवरी को बुशरा खान नाम की एक महिला से निकाह किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान ने तीसरी बार शादी कर ली है. 68 साल के इमरान ने 18 फरवरी को बुशरा खान नाम की एक महिला से निकाह किया, जो एक आध्यात्मिक टीचर हैं. इमरान खान और बुशरा मनेका की शादी रविवार को लाहौर में एक सादे समारोह में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इमरान खान और बुशरा की शादी की खबरें पहले भी आई थीं, लेकिन इमरान ने इन खबरों का खंडन किया था. लेकिन आखिर इमरान और बुशरा के रिश्ते की खबरें सही निकली और दोनों ने निकाह कर लिया.  

पांच बच्चों की मां हैं इमरान की तीसरी पत्नी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुशरा एक आध्यात्मिक गुरु हैं, वो पाकिस्तान के पंजाब के पाकपट्न की रहनेवाली हैं. बुशरा की पहली शादी से 5 बच्चे हैं. इमरान खान और बुशरा की पहली मुलाकात 2015 में लोधरन में हुए उपचुनाव के दौरान हुई थी.

जेमिमा से इमरान ने की थी पहली शादी

इमरान खान ने पहली शादी ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी, जिनके साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला. इनके दो बेटों भी हैं. 9 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.

इसके बाद इमरान खान ने 42 साल की पत्रकार रेहम खान से दूसरी शादी की. ये शादी सिर्फ 9 महीने तक चली और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×