ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं नोबेल के लायक नहीं,कश्मीर मुद्दा हल करने वाले को मिले : इमरान 

इमरान ने कश्मीर का राग फिर छेड़ा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा है कि वह नोबेल के काबिल नहीं है. उन्होंने कहा है कि जो भी कश्मीरियों की आकांक्षाओं के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का हल निकालेगा वही नोबेल के काबिल हो सकता है. ऐसा करके वह भारत और दक्षिण एशिया में शांति और तरक्की का रास्ता साफ कर देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तानी कार्रवाई की जवाब में भारतीय एयरफोर्स के एक्शन के दौरान पीओके में फंस गए भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को छो़ड़ने के ऐलान के बाद से ही इमरान के लिए शांति का नोबेल की मांग उठने लगी है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया में इमरान को शांति का नोबेल पुरस्कार देने का अभियान चला.

इमरान खान को नोबेल का शांति पुरस्कार देने के लिए वहां की संसद में भी मांग उठी. संसद में इसके में प्रस्ताव पारित किया गया और कहा गया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की कोशिशों को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूचना मंत्री फवाद खान लाए थे प्रस्ताव

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को पाकिस्तान के निचले सदन नेशनल असेंबली के सचिवालय में यह प्रस्ताव सौंपा. प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने के फैसले से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव दूर हुआ है. प्रस्ताव के मुताबिक इमरान ने तनाव के माहौल में बेहद संजीदगी के साथ इस मुद्दे को सुलझाया. उनका यह जिम्मेदाराना बर्ताव उन्हें शांति का नोबेल दिलाने की क्षमता रखता है. वह नोबेल नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रस्ताव पर सोमवार को विचार होना था. लेकिन इमरान ने कहा कि वह नोबेल के काबिल नहीं है. नोबेल उसे मिलना चाहिए. ऐसा करके इमरान ने एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ दिया है. पाकिस्तान का मानना है कि कश्मीर का मुद्दा सुलझाए भारत के साथ उसके रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते. पाकिस्तान का कहना है कि भारत कश्मीर को बंदूकों के बल पर अपने साथ रखना चाहता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×