ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाक में US का बीच-बचाव, ट्रंप बोले,‘अच्छी खबर आने वाली है’

ट्रंप का सरप्राइज बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये ऐलान करने के चौंका दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम करने के लिए अमेरिका बीच बचाव कर रहा है.

वियतनाम के हनोई में ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान से काफी अच्छी खबर आने वाली है.

इसका संकेत समझें तो लगता है कि दोनों देशों के बीच जो युद्ध जैसे हालात हैं वो सुधरने की तरफ बढ़ रहे हैं. ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस उत्तर कोरिया के नेता किम जंग उन से हुई बातचीत की जानकारी देने के लिए हो रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के मुताबिक....

मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान से कोई बहुत अच्छी खबर आने वाली है. हम दोनों में बीच बचाव कर रहे हैं और उन्हें रोकेंगे. उम्मीद है कि ये जो सब कुछ चल रहा है वो जल्द खत्म हो जाएगा.

इसके पहले अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से सीमा पर सैन्य गतिविधियां रोकने की अपील की थी. अमेरिकी विदेश विभाग ने दोनों देशों से कहा था कि हालात सुधारने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाएं.

अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ साफ कहा है कि वो आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे उनको मिलने वाली आर्थिक मदद रोके और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पालन करे.

'किसी तीसरे की मध्यस्थता की जरूरत नहीं'

ट्रंप के बयान पर सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के कई जरिए हैं, ऐसे में किसी तीसरे की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है. सूत्रों ने ये भी कहा कि ट्रंप, भारत-पाक के बीच तनाव कम होने पर जो भी बयान दे रहे हैं, वो किस बुनियाद पर दे रहे हैं, इसका पता नहीं है.

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर जैश के आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा. जिसके बाद मोदी सरकार ने कहा था कि वो इसका जवाब देगी. 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा पर बालाकोट में जैश के कैंप पर हवाई हमला किया.

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया था कि बालाकोट कैंप में हुए हमले में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी, ट्रेनर और कमांडर मारे गए.

इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा की तरफ उड़ान भरी तो भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 मार गिराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×