ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 दिन में 78761 केस: भारत ने बनाया कोरोना का डरावना वर्ल्ड रिकॉर्ड

इससे पहले 16 जुलाई को अमेरिका में एक दिन में 77,299 मामले सामने आए थे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

30 अगस्त को स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी किए. इनके मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 78,761 मामले सामने आए हैं.

महामारी की शुरुआत से अब तक, यह दुनिया में किसी भी देश के भीतर, एक दिन में सामने आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, इससे पहले अमेरिका में 16 जुलाई को 77,299 मामले सामने आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें भारत इस वक्त दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है. केवल अमेरिका और ब्राजील में ही भारत से ज्यादा कोरोना के मामले हैं. जिस तेजी से भारत में मामले बढ़ रहे हैं, जल्द भारत ब्राजील को पीछे छोड़ देगा.

ब्राजील में अब तक कुल 35,42,733 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 1,20,498 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां फिलहाल 7,19,655 सक्रिय मामले हैं.

वहीं अमेरिका में अब तक 61,39,078 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1,86,855 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल अमेरिका में करीब 25,43,424 सक्रिय मामले बने हुए हैं.

भारत में अब अब कुल मामलों की संख्या 35,42,734 हो चुकी है, जिनमें से 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 27,13,934 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं. कुल मिलाकर फिलहाल 7,65,302 एक्टिव मामले हैं.

पढ़ें ये भी: रूस के सैन्य अभ्यास में नहीं जाएगा भारत, चीन भी था हिस्सेदार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×