ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढाका: अमेरिका में पढ़ रही थी आतंकी हमले की शिकार हुई तारिषी जैन

पीएम मोदी ने शेख हसीना को फोन करके अपनी सांत्वना जाहिर की. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कल शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में एक भारतीय लड़की तारिषी जैन की मौत होने की पुष्टि हुई है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने तारिषी के पिता से फोन पर बात करके इस दुखद घटना की जानकारी दी है.

अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी तारिषी

अमेरिका में कैलीफॉर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली तारिषी जैन ढाका में छुट्टियां मनाने आई थीं. तारिषी के पिता संजीव जैन बीते 15-20 सालों से ढाका में कपड़ों का व्यापार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम तारिषी के घरवालों से बात कर रहे हैं. वे भी बांग्लादेश पहुंच रहे हैं. इसीबीच ये भी पता चला है कि बंधकों में एक भारतीय डायरेक्टर भी शामिल था. लेकिन बंगाली भाषा में बात करने की वजह से आतंकियों ने उसे छोड़ दिया. 
विदेश मंत्रालय

आईएसआईएस आतंकियों ने इस भीषण हमले में बंधक बनाए 20 लोगों को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया है.

इसके बाद बांग्लादेशी कमाडोंज ने जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को मार गिराने के साथ ही एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को फोन करके उनसे बात की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×