ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया के विमान के क्रैश होने की आशंका, संदिग्ध मलबा मिला

इंडोनेशिया की एयरलाइन श्रीविजया एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडोनेशिया की एयरलाइन श्रीविजया एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया था. इस विमान में 60 लोग सवार हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान का संपर्क टूट गया था. अब खबर आ रही है कि रेस्क्यू टीम को जकार्ता से कुछ दूर संदिग्ध मलबा मिला है. ऐसी आशंका है कि विमान क्रैश हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइटरडार24 ने अपने ट्विटर पर बताया कि फ्लाइट SJ182 ने 'एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट ऊंचाई खो दी.'

फ्लाइटरडार24 ने बताया कि जकार्ता से उड़ान भरने के 4 मिनट बाद विमान ने ऊंचाई खो दी. 

ट्रैकिंग डेटा में मौजूद रजिस्ट्रेशन डिटेल के मुताबिक, विमान 27 साल पुराना बोइंग 737-500 है.

एयरलाइन श्रीविजया एयर ने अपने बयान में बताया कि 'विमान जकार्ता से पोंटिअनक की अनुमानित 90 मिनट की उड़ान पर था.' कंपनी ने बताया है कि विमान में 56 यात्री और 6 क्रू मेंबर मौजूद हैं.

0

सरकार ने क्या कहा?

इंडोनेशिया के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की प्रवक्ता अदिता इरावती ने कहा, "बोइंग 737-500 ने जकार्ता से करीब 1:56 p.m. पर उड़ान भरी और कंट्रोल टॉवर से 2:40 p.m. पर उसका संपर्क टूट गया."

इरावती ने कहा कि गायब विमान की जांच जारी है और नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी इस काम में लगी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×