इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग को 29 अक्टूबर को 23वां दिन है. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ उनके देश का युद्ध अपने दूसरे दौर में पहुंच गया है. इजरायल ने जमीन, हवा और समुद्र में हमले बढ़ाने के लिए अपनी सेना भेज दी है. ये युद्ध "लंबा और कठिन" होगा.
बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा "इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि हत्यारे नरसंहार की कीमत चुकाएंगे और इजरायल "पूरी मानवता को आगे बढ़ाने के लिए इस बुराई को खत्म करने जा रहा है".
इधर, एलोन मस्क ने "गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों" को स्टारलिंक सैटालाइट सर्विस देने की घोषणा की. मस्क ने यह घोषणा न्यूयॉर्क के डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज की गाजा में इजरायल के संचार ब्लैकआउट की निंदा के जवाब में की. इसपर, इजरायल के संचार मंत्री श्लोमो करही ने कहा कि इजरायल "स्टारलिंक के साथ कोई भी संबंध तोड़ देगा".
गाजा में बहाल हो रही टेलीकम्युनिकेन सर्विस
फिलिस्तीन टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने दावा किया...
"गाजा में लैंडलाइन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अब धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं. कंपनी ने कहा कि उसकी तकनीकी टीमें "चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में क्षतिग्रस्त आंतरिक नेटवर्क को बहाल करने में जुटी है."
इंटरनेट सर्विस बहाल होने के बाद से गाजा में लोग अपने खोज-खबर लेने में जुट गए हैं.
हमास बोला-हम बंधकों को तुरंत छोड़ने के लिए तैयार लेकिन...
हमास के नेता याह्या सिनवार ने इजरायली बंधकों की रिहाई पर कहा कि वो गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को छोड़ सकते हैं, लेकिन शर्त ये है कि इजरायल अपने जेलों में बंद हमास के कैदियों को छोड़े दे.
हमास की आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी कर उन्होंने कहा,''हम इन बंधकों को तुरंत छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए दुश्मन की कैद में हमास के लोगों और इजरायल के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों को छोड़ा जाए.''

गाजा का आसमान
कई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
इधर, गाजा पर इजरायली हमले के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में लोग सड़क पर उतर आए हैं. कई देशों में लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और नारे लगाए. ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, लंदन, वेस्ट बैंक सहित कई जगहों पर लोग फिलिस्तीन के समर्थन में झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पीएम मोदी मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सिसी से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर शनिवार को इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने इजराइल -फिलीस्तीन के बीच जारी युद्ध पर चिंता जताते हुए शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी.
"कल राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी से बात की. पश्चिम एशिया में सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चर्चा की.हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों के जीवन के नुकसान के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं. हम शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता मुहैया कराने पर सहमत हैं."नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)