ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य समस्या के चलते जापान के PM ने किया इस्तीफा देने का ऐलान

आबे ने कहा कि वह अपनी स्वास्थ्य स्थिति के लिए एक नया इलाज करा रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के चलते अपने पद से इस्तीफा देना का फैसला किया है. 65 वर्षीय आबे ने कहा कि वह अपनी बिगड़ती हालत के कारण सरकार को परेशानियों से बचना चाहते हैं.

उन्होंने बताया कि वह फिर से अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनका पहला कार्यकाल खत्म हुआ था. बता दें कि उन्होंने अपनी बीमारी के चलते साल 2007 में अपने पहले के कार्यकाल के दौरान अचानक इस्तीफा दे दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आबे ने शुक्रवार को कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री पद छोड़ने का फैसला किया है. मैं प्रधानमंत्री पद पर नहीं हो सकता, अगर मैं लोगों के लिए सबसे अच्छे फैसले नहीं ले सकता."

आबे ने कहा कि वह अपनी स्वास्थ्य स्थिति के लिए एक नया इलाज करा रहे हैं, जिसे नियमित रूप से कराने की जरूरत है, जो उन्हें अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं देगा.

माना जा रहा है कि आबे प्रधानमंत्री पद पर तब तक रहेंगे, जब तक कि उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एक उत्तराधिकारी नहीं चुन लेती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×