ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे उपराष्ट्रपति बनने में सबसे बड़ा रोल मेरी मां श्यामला का- कमला

न्यायपालिका और समाज में होने वाले सिस्टमेटिक रेसिज्म को खत्म करेंगे- कमला हैरिस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं. प्रेसिडेंट-इलेक्ट जो बाइडेन के साथ, भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद पर जीत हासिल की है.

जीत के बाद कमला हैरिस ने अपने भाषण में कहा कि नई सरकार का मुख्य ध्यान कोरोना महामारी पर जीत हासिल करने और अर्थव्यवस्था सुधारने पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब हमारा असली काम शुरू होता है. हमें इस महामारी को हराना है. हमें अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना है. हमें अपनी न्यायिक व्यवस्था और समाज में होने वाले सिस्टमेटिक रेसिज्म को खत्म करना है. हमें पर्यावरण संकट से निपटना है. हमें अपने देश के जख्मों को भरना है.
कमला हैरिस

कमला हैरिस ने आगे कहा, "चार साल तक आप लोग समता और न्याय, हमारी जिंदगियों और हमारी धरती के लिए इकट्ठा हुए. फिर आपने अपना वोट दिया. जब आपने अगले राष्ट्रपति के तौर पर जो बिडेन को चुना, तो आपने उम्मीद, एकता, विनम्रता, विज्ञान और सच्चाई के लिए वोट किया है."

न्यायपालिका और समाज में होने वाले सिस्टमेटिक रेसिज्म को खत्म करेंगे- कमला हैरिस

कमला हैरिस ने अंत में कहा, "मैं अपने कैंपेन स्टाफ और वालेंटियर्स को धन्यवाद देती हूं कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी चुनाव से ज्यादा लोगों को लेकर आए. सभी पोल वर्कर्स और इलेक्शन ऑफिशियल, यह देश आपके प्रति कृतज्ञ है. अमेरिकी लोगों, आप लोगों का शुक्रिया, जो आपने अपनी आवाज बुलंद की."

पढ़ें ये भी: मैं अमेरिका को तोड़ने नहीं, जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा: बाइडेन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×