ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण में शामिल होने अमेरिका जाएगा कमला हैरिस का पूरा परिवार

उपराष्ट्रपति चुनाव जीतते ही कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) अमेरिका की अगले उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं. उनके चुनाव जीतने से भारत में उनका परिवार काफी खुश है और उनके कार्यभार संभालने का इंतजार कर रहा है. कमला हैरिस के अंकल भी इस समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द इंडियन एक्सप्रेस से कमला हैरिस के अंकल, गोपाल बालाचंद्रन ने कहा कि वो और भारत में हैरिस का पूरा परिवार अगले साल जनवरी में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि जब से हैरिस के चुनाव जीतने की घोषणा हुई है, तभी से उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं.

कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को ऑकलैंड में एक भारतीय मां, श्यामला गोपालन हैरिस (कैंसर रिसर्चर) और एक जमैकाई पिता, डोनाल्ड हैरिस (इकनॉमिस्ट) के परिवार में हुआ था.

दिल्ली में रहने वाले गोपाला बालाचंद्रन, कमला हैरिस की मां, श्यामला गोपालन हैरिस के भाई हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अमेरिका में पहले से हैरिस के कैंपेन में उनकी मदद कर रही है. "हम सभी वहां जाएंगे. मैं ये किसी कीमत पर मिस नहीं करूंगा."

हैरिस के बचपन के दिनों को याद करते हुए बालाचंद्रन ने बताया कि वो अपनी मां श्यामला से काफी प्रेरित थीं. उन्होंने पब्लिकेशन से कहा, "वो अपनी मां से काफी प्रेरित थीं, जो उस समय अधिकारों के लिए होने वाले प्रदर्शनों में शामिल होती थीं. वो (कमला) भी सभी के लिए समान अधिकार की भावना में यकीन करती हुई बड़ी हुई हैं, इसलिए मैं मानता हूं कि अपने देश में इन अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए वो काम करेंगी."

0

कमला हैरिस ने रचा इतिहास

उपराष्ट्रपति चुनाव जीतते ही कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. वो अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और पहली एशियाई-अमेरिकी महिला बन गई हैं.

चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर राष्ट्रपति बनने के लिए जो बाइडेन को बधाई दी. उन्होंने कहा, "हमने ये कर दिखाया. हमने ये कर दिखाया जो. आप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं."

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं. न्यूज एजेंसी AP और कई न्यूज चैनलों ने बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया है. पेंसिल्वेनिया जीतने के बाद बाइडेन को निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×