ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप से लेकर हॉकिंग तक, लैरी किंग के 5 यादगार इंटरव्यू 

जानेमाने टॉक शो होस्ट लैरी किंग का शनिवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के जानेमाने टॉक शो होस्ट लैरी किंग का शनिवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. इस मशहूर टीवी और रेडियो इंटरव्यूअर ने अपने पूरे करियर में लगभग 50000 ऑन-एयर इंटरव्यू किए थे. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, किंग ने जेराल्ड फोर्ड से लेकर बराक ओबामा तक हर राष्ट्रपति का इंटरव्यू किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किंग ने वैश्विक नेताओं और फिल्मी सितारों से लेकर अद्भुत कहानियों वाले आम लोगों तक के लिए इंटरव्यू भी लिए थे. ऐसे में उनके टॉप-5 इंटरव्यू चुनना आसान नहीं है, लेकिन नीचे वे इंटरव्यू दिए गए हैं, जो काफी सुर्खियों में रहे थे:

0

1.जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह राष्ट्रपति बनना नहीं चाहते

साल 1987 में ट्रंप ने 'लैरी किंग लाइव' शो में हिस्सा लिया था और कुछ विवादित बयान दिए थे, जिनका जिक्र आज तक किया जाता है.

2. जब मोनिका लेविंस्की ने अपने बारे में सबसे बड़ी गलत धारणा को साफ किया

जब लोग क्लिंटन-लेविंस्की स्कैंडल पर बयान के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के पीछे पड़े थे, तब लैरी किंग ने खुद मामले जुड़ी महिला मोनिका लेविंस्की से बात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.जब जॉन लेनन की हत्या करने वाले शख्स ने उनकी हत्या के वक्त को याद किया

किंग ने मशहूर गायक और गीतकार जॉन लेनन की हत्या करने वाले शख्स का भी इंटरव्यू किया था.

4. जब विज्ञान चुनने से पहले बाकी करियर विकल्पों को लेकर विचार करने पर बोले स्टीफन हॉकिंग

किंग ने स्टीफन हॉकिंग का कई बार इंटरव्यू किया था, और हर बार इंटरव्यू सुर्खियां बनाने लायक होता था.

5. मार्लोन ब्रांडो और लैरी किंग का भुलाया न जा सकने वाला किस

लैरी किंग ने खुद इस इंटरव्यू को अपने सबसे यादगार इंटरव्यू में से एक बताया था. आप उनको कई इंटरव्यू और भाषणों में उनके और मार्लोन ब्रांडो के बीच इस किस के बारे में बताते हुए सुन सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×