ADVERTISEMENT

MP में लॉटरी,सट्टाबाजी की वापसी पर बवाल, कांग्रेस कर रही विरोध

लॉटरी, सट्टा वैध करने पर प्रज्ञा -इससे समाज का भला होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी सरकार के लॉटरी (Lottery)और सट्टा बाजी (gambling) को वैध करार दिए जाने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है. इस बार नैतिकता और अनैतिकता की लड़ाई देखने को मिल रही है.

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार केंद्रीय कानूनों के तहत लॉटरी और सट्टा बाजी को मंजूरी देने के लिए 23 अगस्त को एक नोटिफिकेशन ले करके आई थी. इसके बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार पर अनैतिक कार्य करने का आरोप लगया. इसी कड़ी में अब ताजा बयान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिया, जिसके बाद नया बवाल खड़ा हो गया है.

ADVERTISEMENT

प्रज्ञा ठाकुर ने किया समर्थन

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मध्यप्रदेश में लॉटरी वापसी को अपना समर्थन दिया और कहा कि लॉटरियां कई प्रकार की है. इस योजना का बस नाम लॉटरी है, जिससे समाज का भला होगा. इससे लोग पैसा कमा पाएंगे और समाज में अच्छे से रह पाएंगे. यह हमेशा किया जाना चाहिए. अगर सरकार समाज और लोगों के भलाई के लिए कोई योजना लेकर आ रही है तो मेरा समर्थन रहेगा.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस हमलावर

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना को और प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कटाक्ष किया है पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि "प्रज्ञा ठाकुर कह रही हैं कि वह इस फैसले के साथ है यह किस तरह का पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव है उन्हें यह भी नहीं पता है कि वो क्या बोल रही हैं."

नरेंद्र सलूजा के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने भी मध्य प्रदेश सरकार और प्रज्ञा ठाकुर पर जमकर हमला बोला और कहा कि

"संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित तकनीकी कारणों से बड़ी किंतु मालेगांव ब्लास्ट में आज भी आरोपित भगवाधारी सांसद प्रज्ञा ठाकुर राज्य में सट्टे बाजी को सामाजिक व धन उपार्जन का कारक बता उसकी वकालत कर रही हैं. वेश्यावृत्ति भी वैध करवा दीजिए राजस्व मिलेगा."

ट्वीट के बाद केके मिश्रा ने एक बयान भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चारों तरफ माफिया राज है जो जनता को झकझोर रहे हैं और उस दौर में मध्य प्रदेश सरकार सकते और जुए पर लाइसेंस देने के लिए नोटिफिकेशन लाई है यह शर्मनाक है

उन्होंने आगे कहा कि सबसे अधिक विडंबना इस बात की है कि भगवा पहनने वाली हत्या की आरोपी होने के बावजूद खुद नैतिकता संस्कृति और संस्कारों की दुहाई देती हैं वह सरकार के इस और माननीय कदम का स्वागत कर रही हैं और रेवेन्यू बढ़ाने की दुहाई दे रही हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए.

केके मिश्रा ने इस पर आगे बोला कि मैं आपसे प्रार्थना करना चाहूंगा कि समाज के वर्तमान गरीब महिलाएं अपने पेट की खातिर अनैतिक कामों में लगी है आपकी सरकार से उनके लिए भी लाइसेंस दिलवा दीजिए ताकि सरकार का रेवेन्यू बड़े और उनका भी पेट चले.

ADVERTISEMENT

क्या है ये नया कानून ?

मध्य प्रदेश सरकार अब राज्य में जुआ और लॉटरी चलाने की अनुमति दे सकेगी. इसके लिए सरकार की ओर से 23 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन केंद्र सरकार के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 के तहत जारी किया गया है.

अपने नए नियमों के अनुसार, राज्य सरकार दो मामलों में, किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री, प्रयोग या आपूर्ति के लिए या किसी व्यापारिक हित को बढ़ावा देने के लिए अनुचित व्यापार के दायरे में भी छूट दे सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
×
×