ADVERTISEMENTREMOVE AD

महात्मा गांधी की परपोती को अफ्रीका में 7 साल की सजा,फ्रॉड का आरोप

सोमवार को कोर्ट ने आशीष लता रामगोबिन को दोषी करार दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महात्मा गांधी की 56 साल की परपोती को साउथ अफ्रीका की डरबन की एक अदालत ने सात साल जेल की सजा सुनाई है. उनके ऊपर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है, सोमवार को कोर्ट ने आशीष लता रामगोबिन को दोषी करार दिया था.

आशीष लता रामगोबिन को कोर्ट ने 6 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड (3 करोड़ 22 लाख 84 हजार 460 भारतीय रुपये) के फ्रॉड केस में दोषी पाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशीष लता रामगोबिन को  व्यवसायी एसआर महाराज को धोखा देने का आरोप है. एसआर महाराज ने भारत से non-existent consignment के लिए आयात और सीमा शुल्क को कथित रूप से क्लियर कराने के लिए लता रामगोबिन को 6.2 मिलियन एडवांस में दिए थे.

जब 2015 में लता रामगोबिन के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) के ब्रिगेडियर हंगवानी मुलौदजी ने कहा था कि उन्होंने संभावित निवेशकों को यह समझाने के लिए कथित रूप से जाली चालान और दस्तावेज प्रदान किए थे कि भारत से लिनन के तीन कंटेनर भेजे जा रहे थे. उस समय लता रामगोबिन को 50,000 रैंड की जमानत पर रिहा किया गया था.

0

सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि लता रामगोबिन ने न्यू अफ्रीका अलायंस फुटवियर डिस्ट्रीब्यूटर्स के डायरेक्टर महाराज से अगस्त 2015 में मुलाकात की थी. कंपनी कपड़े, लिनन और जूते का आयात और निर्माण और बिक्री करती है. महाराज की कंपनी अन्य कंपनियों को लाभ-शेयर के आधार पर वित्त भी प्रदान करती है. लता रामगोबिन ने महाराज से कहा था कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी अस्पताल ग्रुप नेटकेयर के लिए लिनन के तीन कंटेनर आयात किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें