ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान में एक शख्स ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए खर्च किए 12 लाख रुपये

man becomes dog in japan : तोको नाम के इस जापानी शख्स ने लोगों को अपना रूप दिखाकर हैरान कर दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंसान के पास जब ज्यादा पैसा होता है तो वह कई बार कुछ अलग चीजें कर बैठता है. ऐसा ही एक मामला जापान से सामने आया है जहां एक युवक ने कुत्ता बनने के लिए लाखों रूपये खर्च कर दिए हैं. खबर है कि इस इंसान का कुत्ता बनना एक सपना था. तोको नाम के इस जापानी शख्स खुद अपने ट्विटर पर कुत्ता बनने के बाद तस्वीरें शेयर की हैं. ऐसे में इस युवक ने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने लिए एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. इसे पहनने के बाद उसे कोई भी इंसान नहीं समझता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 लाख में बनी है ये कुत्ते वाली ड्रेस

तोको नाम के इस शख्स की अजीबोगरीब इच्छा को पूरा करने के लिए Zeppet ने उससे अच्छी-खासी रकम मांगी. तोको ने उन्हें कुल 2 मिलियन येन यानि भारतीय मुद्रा 12 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए और अपने लिए बिलकुल कुत्ते की तरह दिखने वाला ओरिजनल डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. ये कॉस्ट्यूम इतना जबरदस्त है कि तोको इसे जब पहन लेता है तो बिल्कुल इंसान नहीं लगता. कंपनी का कहना है कि उन्हें ये कॉस्ट्यूम बनाने में बहुत मेहनत लगी, क्योंकि इंसान और कुत्तों में काफी अंतर होता है.

ऐसा करने की युवक ने बताई वजह

तोको नाम के इस युवक ने बताया की वह बचपन से ऐसा करना चाहता था. तोको ने बताया कि वह बचपन से जानवरों की जिंदगी जीना चाहता था और उसे कुत्तों से खासा प्यार था. ऐसे में कुत्ते जैसे दिखने के लिए उसने स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और कॉस्ट्यूम बनवाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×