ADVERTISEMENT

El Chapo के बेटे की गिरफ्तारी के बाद मैक्सिको में तबाही मचा रहा ड्रग माफिया

2009 में El Chapo फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 701 नंबर पर था

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENT

मैक्सिको (Mexico) के सुरक्षाकर्मियों ने अमेरिकी जेल में बंद ड्रग्सलॉर्ड एल चापो (El Chapo) के बेटे ओविडियो गुजमैन (Ovidio Guzmán-López) को गिरफ्तार किया और पूरा देश ही सुलग गया. एल चापो के ड्रग कार्टेल सिनालोआ/Sinaloa ने मैक्सिकन अथॉरिटी को इसका हिंसक जवाब दिया है. कार्टेल मेंबर की गोलीबारी में 10 सुरक्षाकर्मियों और 19 संदिग्धों की मौत हो गयी है, सड़क पर जगह-जगह आगजनी की गयी और हवाई जहाजों पर गोलीबारी की भी खबर है. हम यहां बताते हैं कि मैक्सिको में अभी हालात क्या हैं? कौन है सिनालोआ कार्टेल का किंगपिन एल चापो और उसका बेटा ओविडियो गुजमैन? क्या ओविडियो की गिरफ्तारी मैक्सिको आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 'गिफ्ट' है?

Ovidio Guzmán’s गिरफ्तार, सुलग उठा पूरा मैक्सिको

एल चापो की गिरफ्तारी के बाद कार्टेल के लीडर ओविडियो गुजमैन को Culiacán शहर में गिरफ्तार किया गया और बाद में मैक्सिको सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद कार्टेल में उग्र सदस्यों ने शहर के सड़कों को ब्लॉक कर दिया, वाहनों में आग लगा दी और एक स्थानीय हवाई अड्डे पर हमला किया. दो विमान गोलियों की चपेट में आ गए. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक उड़ान भरने को तैयार फ्लाइट पर हमले के बाद यात्री दहशत में दिखे.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सिनालोआ के तीन हवाई अड्डों पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. जबकि सिनालोआ के गवर्नर ने कहा कि 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि 32 वर्षीय ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी के दौरान 10 सैनिक और 19 संदिग्ध मारे गए हैं. इसके अलावा 35 सैन्यकर्मी घायल हो गए और 21 बंदूकधारी कार्टेल मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कौन है अमेरिकी जेल में बंद ओविडियो गुजमैन और ड्रग्सलॉर्ड पिता एल चापो

"द माउस" के नाम से जाने-जाने वाले ओविडियो गुजमैन पर अपने पिता के कुख्यात सिनालोआ कार्टेल के एक गुट का नेतृत्व करने का आरोप है. मैक्सिको के रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेनियो सैंडोवल ने उसकी गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी दी. सिनालोआ कार्टेल ड्रग्स की तस्करी करने वाले दुनिया के सबसे बड़े संगठनों में से एक है.

ओविडियो के पिता 'एल चापो' गुजमैन, ड्रग्स की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2019 में दोषी पाए जाने के बाद अमेरिका में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

नेटफ्लिक्स पर एल चापो के ऊपर पूरी सीरीज रिलीज हो रखी है. वह 2015 में एक सुरंग के जरिए मैक्सिकन जेल से भाग गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे 2017 में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था.

ADVERTISEMENT

बता दें कि अमेरिकी अथॉरिटी के अनुसार सिनालोआ कार्टेल अमेरिका में ड्रग्स लाने वाला सबसे बड़ा संगठन था.

एल चापो ने ड्रग्स की तस्करी से कितनी कमाई की है, इसकी बानगी देखिए. 2009 में वह फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 701 नंबर पर था और उसकी अनुमानित संपत्ति $ 1 बिलियन की थी.

एल चापो पर अमेरिका में सैकड़ों टन कोकीन की तस्करी करने और हेरोइन, मेथामफेटामाइन और मारिजुआना बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने का आरोप लगाया गया था. यह भी कहा गया था कि एल चापो ने सैकड़ों लोगों की हत्या, हमलों, अपहरण और यातना को अंजाम देने के लिए हिटमैन का इस्तेमाल किया था.

Ovidio Guzmán’s की गिरफ्तारी, जो बाइडेन को मैक्सिको का गिफ्ट?

ओविडियो की गिरफ्तारी को अमेरिका के लिए मैक्सिको का 'गिफ्ट' बताया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले ही सप्ताह उत्तरी अमेरिकी नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए मैक्सिको आने वाले थे. हालांकि मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड के एक ट्वीट के अनुसार, वह अब उम्मीद से एक दिन पहले रविवार को पहुंचेंगे. वह जल्दी क्यों आ रहे हैं, इसका कोई कारण नहीं बताया गया है.

दिसंबर में अमेरिका ने ओविडियो गुजमैन और उसके तीन भाइयों की सूचना देने के लिए $ 5m (£ 4.2m) तक के इनाम की घोषणा की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×