ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलिफोर्निया: लोदी शहर के मेयर बने Mickey Hothi, 117 मेयर के इतिहास में पहले सिख

Mickey Hothi: "लोदी शहर के 117वें मेयर के रूप में शपथ ग्रहण कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मिकी होथी (Mickey Hothi) का नाम अब तक आपने भले न सुना हो, लेकिन अब हो सकता है कि इनका नाम सामान्य ज्ञान की किताबों में देखने को मिल जाए, लेकिन क्यों?

क्योंकि मिकी होथी को उत्तरी कैलिफोर्निया में लोदी शहर का मेयर चुना गया है और ये कोई सामान्य घटना नहीं है. इस शहर के इतिहास में मेयर का पद (जो शहर का सबसे बड़ा पद माना जाता है) हासिल करने वाले पहले सिख बन गए हैं.

इतना ही नहीं, होथी के माता-पिता भी भारत के ही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होथी को नव-निर्वाचित पार्षद लिसा क्रेग ने नामांकित किया था. क्रेग ने नवंबर में मेयर मार्क चांडलर की सीट के लिए चुनाव जीता था. उन्हें सर्वसम्मति से उप महापौर चुना गया है. होथी परिषद के पांचवें जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले उन्होंने पिछले साल महापौर चांडलर के अंतर्गत उप महापौर के रूप में काम किया था.

होथी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा था कि, "लोदी शहर के 117वें मेयर के रूप में शपथ ग्रहण कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं"

शहर के बारे में साझा किए अपने अनुभव

होथी ने शहर के बारे में अपने विचार भी सबके सामने रखे. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है कि, "हमारा अनुभव ग्रीक, जर्मन, हिस्पैनिक समुदाय (स्पैनिश भाषी समुदाय) के जैसा है जो हमसे पहले आए थे...हर कोई लोदी आया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि यह एक सुरक्षित पारिवारिक शहर था. इस शहर में महान शिक्षा, महान लोग, महान संस्कृति, महान मूल्य और सिर्फ कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं. मुझे इस समुदाय को इसके अगले मेयर के रूप में प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है"

लोदी शहर में ही बड़े हुए होथी

2008 में टोके हाई स्कूल से होथी ने स्नातक की डिग्री ली थी. उन्होंने कहा कि इस शहर में बड़ा होना एक चुनौती थी, क्योंकि 9/11 के बाद कई मुसलमानों और सिखों के साथ अनुचित व्यवहार किया गया.

होथी के माता-पिता पंजाब से हैं. उनका परिवार लोदी शहर में फला-फूला. रिपोर्ट्स के अनुसार, लोदी कई व्यवसायों के मालिक हैं और कई सफल कंपनियों का प्रबंधन करते हैं.

स्थानीय समाचार पत्र द लोदी न्यूज-सेंटिनल के अनुसार,आर्मस्ट्रांग रोड पर सिख मंदिर की स्थापना में उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×