अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर अपना रुख और कड़ा करते हुए चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकाना बंद नहीं किया तो उसे ऐसे विध्वंस का सामना करना पड़ेगा, जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा.
ट्रंप की कड़ी चेतावनी ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ में अमेरिकी खुफिया सेवाओं के हवाले से दी गई है. इसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन सरकार ने एक परमाणु हथियार का निर्माण किया है, जो इतना छोटा है कि उसकी मिसाइलों में लगाया जा सकता है.
उत्तर कोरिया ने दी थी अमेरिका को चेतावनी
ट्रंप ने न्यूजर्सी में अपने गोल्फ क्लब में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा, 'उत्तर कोरिया के लिए बहुत अच्छा होगा कि अमेरिका को और धमकियां ना दें. वरना उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत हो जाएगी.
ट्रंप का ये बयान उत्तर कोरिया की उस चेतावनी के बाद आया है, जिसमें उत्तर कोरिया ने कहा था कि अगर अमेरिका ने मौजूदा सैन्य नीति जारी रखी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने से उत्तर कोरिया के इनकार की वजह से अमेरिका नाराज है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि उत्तर कोरिया का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना है, उसे अब जवाब देना ही होगा.
वैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी कहा था कि उत्तर कोरिया को लेकर सालों से चले आ रहा 'रणनीतिक सब्र' नाकाम रहा है और अब 'करारा जवाब' देने का समय आ गया है.
(इनपुट भाषा)
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)