ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज शरीफ की पत्नी को विमान में पड़ा दिल का दौरा, हालत नाजुक

ब्रिटेन में गले के कैंसर की सर्जरी के बाद कुलसुम नवाज का इलाज चल रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज को दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालत और खराब हो गई. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ब्रिटेन में गले के कैंसर की सर्जरी के बाद कुलसुम नवाज का इलाज चल रहा है. पिछले साल 68 वर्षीय कुलसुम को गले का कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद उनकी कई सर्जरी की गई थी. इस साल अप्रैल में उनकी मेडिकल रिपोर्ट से पता चला था कि गले का कैंसर पूरे शरीर में फैलने की वजह से उनकी हालत और नाजुक हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज की बेटी मरियम नवाज ने बताया कि गुरुवार देर रात कुलसुम की हालत और खराब होने के बाद उन्हें लंदन के अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया. मरियम ने ट्वीट किया, ‘‘हम विमान में थे, जब अम्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ा. वह आईसीयू में हैं और तब से ही वेंटिलेटर पर हैं.''

अपने पिता नवाज शरीफ के साथ लंदन पहुंची मरियम ने शुभचिंतकों से अपनी मां के लिए दुआएं करने की गुजारिश की है. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, कुलसुम को बुधवार को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ गई और रात में ही उन्हें फौरन एमरजेंसी यूनिट में ले जाया गया.

0

दुआओं का सिलसिला

पीएमएल-एन के प्रमुख और नवाज के भाई शहबाज शरीफ ने लोगों से गुजारिश की है कि कुलसुम की सेहत में तेजी से सुधार के लिए वे उनके साथ दुआ करें. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रमजान का पवित्र महीना खत्म होने जा रहा है, मैं अपने हमवतनों से अपील करता हूं कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार के लिए वे मेरे साथ दुआ करें. दुआ की ताकत बड़ी होती है."

इसके अलावा नवाज के बेटे हुसैन नवाज ने भी राष्ट्र से अपील की कि वह उनकी मां के लिए दुआएं करें. विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने भी कुलसुम नवाज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है.

नवाज और उनकी बेटी मरियम कुलसुम से मिलने के लिए लंदन रवाना हो गए थे. पाकिस्तान में नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चल रहा है, जिसकी वजह से हाल के हफ्तों में वे लंदन नहीं जा सके थे.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - मुंबई हमले पर बयान के बचाव में शरीफ ने कहा-वही बोलूंगा जो सच है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×