अफ्रीकी देश माली की राजधानी बामाको के होटल रैडिसन ब्लू पर इस्लामी आतंकवादियों की ओर से कल सुबह किए गए हमले में 27 लोगों की जान गई है. इन 27 लोगों में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला भी शामिल थी.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबी ने बताया है कि कल के हमले में भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक 41 वर्षीय अनीता अशोक दातार की जान गई है. अनीता वाशिंगटन डीसी के उपनगर मेरीलैंड के टकोमा पार्क में रहती थीं.
अनीता पैलेडियम समूह की वरिष्ठ प्रबंधक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं से समुदायों को जोड़ने के लिए काम करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन की संस्थापक सदस्य भी थीं.
शुक्रवार को हथियारबंद आतंकियों ने माली की राजधानी बामाको में होटल रैडिसन ब्लू होटल पर हमला बोलकर 170 लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद बंधक बनाए गए 27 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कल एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम माली हमलों में मरी अमेरिकी अनीता दातार और दूसरे लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं. परिवार और मित्रों से संवेदना जताते हैं और माली के अवाम के साथ खडे हैं.’’
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दातार के परिवार की ओर से भी बयान जारी किया है. इस बयान में परिवार ने कहा है कि अनीता के जाने से वे सभी अत्यंत शोक में हैैं और अब तक ये विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वह हिंसा और आतंकवाद के कृत्य में मारी गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)