ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड आतंकी हमला: दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा...

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में बंदूकधारियों ने शुक्रवार को अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 49 लोगों की हत्या कर दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में हुए दो मस्जिदों पर आतंकी हमले की पूरे विश्व में निंदा हो रही है. विश्व के कई देशों के प्रमुखों ने इस घटना पर गुस्सा जताया है. उन्होंने न्यूजीलैंड को पूरा समर्थन देने की बात दोहराई है. बता दें क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 49 लोग मारे गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन की महारानी का शोक संदेश

आतंकी हमलों के बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि वो और राजकुमार फिलिप इस घटना से काफी आहत हैं. दुःख की इस घड़ी में उनकी संवेदना न्यूजीलैंड के लोगों के साथ हैं.

0

घृणा और असहिष्णुता की कोई जगह नहीं: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने पड़ोसी देश में हुए इस खतरनाक हमले के प्रति चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि ‘न्यूजीलैंड की तरह उनके देश में भी सभी धर्म को मानने वाले लोगों को आने की इजाजत है. घृणा और असहिष्णुता, जिसने आतंकवादी हिंसा को जन्म दिया, हम इसकी निंदा करते हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका हमेशा मदद को तैयार: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से इस खतरनाक हादसे के बारे में बात की है. साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री जासिन्दा आरडर्न को हर संभव मदद देने का भी वादा भी दिया. उन्होंने कहा कि जो भी जरुरत होगी, उसके लिए अमेरिका मदद करने को तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर तरह के आतंक के खिलाफ फ्रांस: मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में हुए आतंकी हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में पीड़ित परिवार वालो के प्रति उनकी संवेदना है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ्रांस उग्रवाद के सभी रूपों के खिलाफ खड़ा है और दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोगियों की मदद करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड और दुनिया भर के मुस्लिमों के साथ हैं: जस्टिन ट्रुडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि प्रार्थना के दौरान लोगों पर हमला करना पूरी तरह से भयावह है और कनाडा, न्यूजीलैंड में हुई इस गोलीबारी की कड़ी निंदा करता है. ‘हमारे विचार और दिल, पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए साथ हैं. हम इस शोक में न्यूजीलैंड और दुनिया भर के मुस्लिम समुदायों के साथ हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने संवेदना व्यक्त की

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने शोक सन्देश में कहा, ‘घबराहट और भय को उकसाने वाली घटिया विचारधारा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं हो सकती. हमारे विचार और प्रार्थना न्यूजीलैंड के लोगों के साथ हैं.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×