ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र की ‘हाथ जोड़ कर’ अपील 

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन Covishield की पहली खेप आज देश के कई शहरों में पहुंच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जनवरी को बताया कि पहले चरण में करीब 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी और उसके बाद नागरिकों का नंबर आएगा. हालांकि, सरकार ने कहा है कि वैक्सीन की खुशखबरी के साथ-साथ 'कोविड-उपयुक्त व्यवहार' को भी ध्यान में रखना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश की कोरोना स्थिति पर एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्वाथ्य मंत्रालय ने वैक्सीन मिलने के बाद भी सार्वजानिक जगहों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और समय-समय पर हाथ धोने जैसे प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की.

“एक या दो डोज के बाद भी कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है. मैं हाथ जोड़कर आपसे निवेदन कर रहा हूं. ये मत सोचिएगा कि मुझे तो अब 1 या 2 डोज लग गए हैं, अब मैं कुछ भी कर सकता हूं.” 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण  

मंत्रालय ने कहा है कि दोनों वैक्सीन 28 दिन के अंतराल पर दो डोज में लगाई जाएंगी. एंटीबॉडीज दूसरी डोज के 14 दिन बाद डेवलप होती हैं.

नेशनल एक्सपर्ट कमेटी ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरपर्सन डॉ वीके पॉल ने कहा, "सभी लोगों को आगे आना चाहिए और बिना किसी हिचक के वैक्सीन लगवानी चाहिए."

0

पहले चरण में किसे मिलेगी वैक्सीन?

11 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव पर चर्चा की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने विस्तार से बताया था कि पहले चरण में किसे वैक्सीन दी जाएगी.

“सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी, जो देशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा में दिन-रात जुटे हुए हैं. सरकारी हो या प्राइवेट, पहले हेल्थवर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा हमारे बाकी फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस, केंद्रीय बल, सैन्य बल, सिविल डिफेंस में काम करने वालों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी.“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा, "देश के अलग-अलग राज्यों के फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स की संख्या करीब 3 करोड़ होती है. ये तय किया है कि पहले चरण में इन 3 करोड़ को दी वैक्सीन दी जाएगी."

पीएम मोदी ने बताया था कि पहले चरण के वैक्सीनेशन का खर्चा राज्य सरकार नहीं, बल्कि केंद्र सरकार उठाएगी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 50 साल की उम्र या उससे ज्यादा वालों को टीका लगाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×