ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन से आया 61 विमानों में सामान, कोविड राहत के लिए और क्या भेजेगा?

सोनू सूद के एक ट्वीट के जवाब में चीन के राजदूत ने ट्विटर पर दी जानकारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोविड संकट बढ़ने के बाद से कई देशों ने मदद भेजी है. चीन ने भी मदद की पेशकश की थी और उसके कई सप्लायर्स भारत मेडिकल सप्लाई भी भेज रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि वो 'सैंकड़ो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भारत लाने की कोशिश में हैं, लेकिन चीन ने सप्लाई रोक दी है.' इस पर भारत में चीन के राजदूत ने सूद को जवाब दिया और इस बात का भी ब्योरा दिया कि चीन से क्या-क्या मदद आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू सूद ने 1 मई को ट्वीट किया था, "चीन ने हमारे कई कंसाइनमेंट रोक लिए हैं और हम यहां भारत में हर मिनट एक जिंदगी खो रहे हैं." सूद ने चीन के राजदूत सुन वेइडोंग और चीन के विदेश मंत्रालय से इस संबंध में मदद मांगी थी.

भारत में चीन के राजदूत वेइडोंग ने इस पर जल्दी ही जवाब देते हुए लिखा कि चीन कोविड से लड़ने में 'भारत की ज्यादा से ज्यादा मदद करेगा.' वेइडोंग ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में चीन से 61 मालवाहक उड़ानें भारत आई हैं.

0

राजदूत ने बताया चीन क्या-क्या भेजेगा?

चीन के राजदूत सुन वेइडोंग ने कहा कि 61 उड़ानों में जरूरी मेडिकल सप्लाई भारत पहुंचाई गई है. 1 मई को किए अपने ट्वीट में वेइडोंग ने कहा, "आज सुबह 11:15 पर चीन के टियांजिन से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और बाकी उपकरण लेकर कार्गो उड़ान भारत के लिए निकली है."

“हमने कस्टम से मंजूरी मिलने और चीन के शहरों से मेडिकल सप्लाई भारत तक पहुंचाने में सुविधा दी है. सामान के सुगम निर्यात को सुनिश्चित बनाते रहेंगे.” 
सुन वेइडोंग, चीन के राजदूत

वेइडोंग ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर चीन से आने वाली मदद का ब्योरा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि मेडिकल सप्लाई के लिए कार्गो उड़ान की योजना है और चीन का कस्टम इसे प्रक्रिया को सुगम बनाएगा. वेइडोंग ने ट्वीट किया, "चीन के मेडिकल सप्लायर कम से कम 25,000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सप्लाई करने के लिए ओवरटाइम कर रहे हैं."

“चीन की कंपनियां भारत की तरफ से ऑर्डर दिए गए कम से कम 40,000 ऑक्सीजन जनरेटर बनाने के लिए प्रोडक्शन तेज कर रही हैं और इन्हें जल्दी डिलीवर करने पर काम कर रही हैं.” 
सुन वेइडोंग, चीन के राजदूत

वेइडोंग ने कहा कि कई निजी संगठन भी अपने चैनलों के जरिए भारत को मदद देने की कोशिश कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें