ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैक मा को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

अमेजन कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के बिजनेस टायकून जैक मा को पछाड़ते हुए भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने 6 अप्रैल को दुनिया के अरबपतियों को लेकर नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बताए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत के सबसे अमीर शख्स, बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की संपत्ति 84.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है. दुनियाभर में अरबपतियों की सूची में अंबानी दसवें नंबर पर हैं.
अमेजन कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं.

अडानी और पूनावाला भारत में टॉप 10 में

50.5 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, HCL टेक्नोलॉजीस के फाउंडर शिव नादर भारत के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी संपत्ति 23.5 बिलियन डॉलर है.

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चरर सीरम इंस्टीट्यूट के फाउंडर और पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन, सायरस पूनावाला भारतीय अरबपतियों की सूची में 7वें नंबर पर हैं.

0

भारत में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा अरबपति

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं, जहां 140 अरबपति हैं.

अमेजन कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं.

724 अरबपतियों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर चीन है, जहां 698 अरबपति हैं. चौथे नंबर पर जर्मनी (136) और पांचवें पर रूस (117) है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख्स

अमेजन कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, बेजोस के पास 177 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

एलन मस्क दूसरे, बिल गेट्स चौथे नंबर पर

151 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मस्क की संपत्ति में 126.4 बिलियन डॉलर्स का उछाल हुआ है, जिसमें टेस्ला के बढ़ते शेयरों को प्रमुख वजह बताई जा रही है.

लुई वुतौं बैग्स बनाने वाली फ्रेंच लग्जरी गुड्स कंपनी, LVMH के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी संपत्ति करीब 150 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

अमेजन कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 124 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग हैं, जिनकी संपत्ति 97 बिलियन डॉलर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×