ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA प्रदर्शन की तस्वीरें,किसान आंदोलन की बता हो रही हैं वायरल

CAA प्रोटेस्ट से जुड़ी फोटोज को किसान आंदोलन से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर भारत के कई राज्यों में केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच आंदोलन से जुड़ी कई भ्रामक सूचनाएं भी फैलाई जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर लगातार हमें यूजर्स पड़ताल के लिए इस तरह के दावे भेज रहे हैं, इस दौरान हमने पाया कि नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन की कई तस्वीरों को भी किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जानिए ऐसे ही दो दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा: आरएसएस का सदस्य किसानों पर हमला करने पहुंचा

CAA प्रोटेस्ट से जुड़ी फोटोज को किसान आंदोलन से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है

पुलिस के प्रोटेक्टिव गियर्स पहने एक शख्स की फोटो वायरल हो रही है. ये शख्स वर्दी में नहीं है. दावा किया जा रहा है कि ये आरएसएस के स्वयंसेवक हैं और सिंघु बॉर्डर पर किसानों पर हमला करने के लिए पहुंचा है.

यही फोटो CAA प्रदर्शन के दौरान भी शेयर की गई थी. कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि फोटो में दिख रहा शख्स अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का सदस्य है. जो कि जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हमला करने के लिए पुलिस के प्रोटेक्टिव गियर्स पहनकर पहुंचा था.

द क्विंट ने 18 दिसंबर, 2019 को इस फोटो की पड़ताल की थी, जिसमें सामने आया था कि फोटो में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार दिख रहे हैं. अरविंद ने उस समय पत्रकारों को बताया था कि वे दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ( AATS) का हिस्सा हैं.

0

दावा : किसानों पर हमले के लिए पुलिस की वर्दी पहन पहुंचा आरएसएस का सदस्य

CAA प्रोटेस्ट से जुड़ी फोटोज को किसान आंदोलन से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है

एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि आरएसएस का सदस्य किसान आंदोलन में पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचा.  यही वीडियो CAA विरोधी प्रदर्शन के दौरान भी शेयर किया गया था. द क्विंट की पड़ताल में सामने आया था कि ये दावा फेक है.

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने हमें बताया कि वीडियो के स्क्रीनशॉट में कनॉट पैलेस इलाके के एसएचओ विनोद नारंग हैं. वहीं दूसरी फोटो में राजनीतिक बैनर पर जिस शख्स की फोटो है, वह नारंग नहीं हैं.  द क्विंट से बातचीत में नारंग ने भी पुष्टि की कि वीडियो में वही हैं. नारंग ने ये भी बताया कि उनका किसी भी राजनैतिक पार्टी या संगठन से कोई जुड़ाव नहीं है.

मतलब साफ है कि CAA विरोधी प्रदर्शन की तस्वीरों को किसान आंदोलन के समय एक बार फिर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×