ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID इलाज के बीच समर्थकों से मिलने बाहर निकले ट्रंप, जमकर आलोचना

डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका वॉल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज करा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने समर्थकों से मिलने के लिए थोड़ी देर के लिए अस्पताल से बाहर निकले. रविवार को ट्रंप पूरी सुरक्षा के साथ गाड़ी में वॉल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल से कुछ देर के लिए बाहर आए और समर्थकों की तरफ हाथ हिलाया. इलाज के बीच अस्पताल से यूं निकलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाड़ी में ट्रंप मास्क लगाए नजर आए. बाकी सभी स्टाफ ने भी मास्क पहना हुआ था. कहा जा रहा है कि इससे ट्रंप ये बताना चाह रहे हैं कि उनकी सेहत अब बेहतर है और वो जल्द ही चुनावी कैंपैन वापस शुरू कर सकते हैं.

अस्पताल से बाहर निकलने से कुछ वक्त पहले ही ट्रंप ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो अपने "देशभक्तों" को एक सरप्राइज विजिट दे सकते हैं. पब्लिक हेल्थ गाइडलाइंस का कई बार उल्लंघन कर चुके ट्रंप ने वीडियो में कहा, "ये काफी मजेदार सफर रहा. मैंने 'असली स्कूल' जाकर COVID-19 के बारे में काफी कुछ जाना. ये असली स्कूल है, किताबी स्कूल नहीं. मैं अब समझता हूं."

सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना

डोनाल्ड ट्रंप पर कोरोना वायरस महामारी को हल्के में लेने और इसके बारे में गलत जानकारी देने के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में, इलाज के बीचों-बीच अस्पताल से बाहर निकलने पर उनकी काफी आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि ऐसा कर ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को रिस्क में डाला है.

जॉर्ज वॉशिंग्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडीसिन के इमरजेंसी मेडीसिन डिपार्टमेंट में डिजास्टर एंड ऑपरेशन मेडीसिन के प्रमुख, डॉ जेम्स फीलिप्स ने ट्रंप की आलोचना करते हुए ट्वीट में लिखा,

“इस एकदम गैर-जरूरी “ड्राइव-बाय” के दौरान गाड़ी में मौजूद हर एक व्यक्ति को अब 14 दिनों के लिए क्वॉरन्टीन किया जाएगा. वो बीमार पड़ सकते हैं. वो मर भी सकते हैं. राजनीतिक रंगमंच के लिए. ये पागलपन है.”

डॉ फीलिप्स ने लिखा कि गाड़ी के अंदर COVID-19 संक्रमण फैलने का खतरा उतना ही है, जितना बाहर. ट्विटर पर ट्रंप की जमकर आलोचना हो रही है. कई लोगों ने इसे एक और ‘फोटो-ऑप’ बताया.

AFP की खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीर ने कहा कि ट्रंप और उनके स्टाफ की सुरक्षा के लिए एहतियात बरते गए हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम से इसकी अनुमति ली गई है.

जल्द डिस्चार्ज होंगे ट्रंप?

ट्रंप के डॉक्टरों ने बताया है कि ट्रंप 6 अक्टूबर तक डिस्चार्ज हो सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वो अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और चल फिर सकते हैं. उनकी सेहत को लेकर डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कोरोना वायरस संक्रमण के लिए प्रेसिडेंट ट्रंप का बहुस्तरीय इलाज किया जा रहा है. हम हर तरह से उनकी जांच में जुटे हैं. हमने उनकी कार्डिएक और किडनी दोनों के फंक्शन चेक किए हैं, जो बिल्कुल सही हैं. वो आज सुबह से ऑक्सीजन पर नहीं हैं और चलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है.”

कहा जा रहा है कि ट्रंप के ठीक होने की खबरें झूठी भी हो सकती हैं, क्योंकि पहले ही ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर लोगों के निशाने पर हैं और ऐसे में वो ज्यादा दिनों तक खुद को बीमार नहीं दिखाना चाहते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×