ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे ने ब्रेग्जिट डील पर बातचीत फिर की शुरू 

टेरीजा मे डील में चाहती हैं कुछ बदलाव

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो प्रोड्यूसर: अनुभव मिश्रा

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ब्रेग्जिट डील पर यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस बार टेरीजा मे इस डील पर यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ टकराव के लिए भी तैयार हैं.

टेरीजा मे का स्वागत यूरोपीय कमिशन के अध्यक्ष ज्यां क्लाउड जंकेर ने किया. उनके स्वागत के लिए आयोजित समारोह के माहौल से ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के बीच तनाव साफ नजर आ रहा था.

0

टेरीजा के लिए मुश्किल होगा EU के अधिकारियों का सामना

यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की तारीख 29 मार्च तय की गई थी, जो करीब आ रही है. माना जा रहा है कि ब्रेग्जिट से वापसी संबंधी कानूनी समझौते पर फिर से बातचीत शुरू होने पर यूरोपीय संघ के अधिकारियों के कड़े सवालों का टेरीजा को सामना करना पड़ेगा. इस समझौते को ब्रिटिश संसद ने खारिज कर दिया था लेकिन इससे पहले समझौते की पुष्टि की जा चुकी थी.

दोनों पक्षों के बीच दरार पहले ही कम नहीं थी. उस पर यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने बुधवार को यह कह कर कड़वाहट गहरी कर दी कि ब्रेग्जिट की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ना होने के बावजूद जो लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, उनके लिए शायद ‘‘नर्क में खास जगह’’ आरक्षित होगी.

टेरीजा मे और डोनाल्ड टस्क की बातचीत से पहले, कैमरे के सामने होने वाली उनकी सार्वजनिक मुलाकात वाले हिस्से को अचानक ही रद्द कर दिया गया. इससे तल्खियां बढ़ने का और अनुमान है.

टेरीजा चाहती हैं ऑप्शनल सिस्टम

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा अभी भी 585 पेज के समझौते में बदलाव चाहती हैं, लेकिन यूरोपीय संघ के 27 अन्य नेता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. टेरीजा जोर दे रही हैं कि ‘‘वैकल्पिक व्यवस्था’’ की जा सकती है लेकिन यूरोपीय संघ के अधिकारी लंदन से स्पष्ट व्याख्या का इंतजार कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×