ADVERTISEMENTREMOVE AD

US: ट्रंप ने किया इंकार, दूसरे राउंड की प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द

पहले ट्रंप और बिडेन के बीच वर्चुअल डिबेट होने की बात कही जा रही थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार को अमेरिका में कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच होने वाली दूसरे राउंड की डिबेट को रद्द कर दिया है. बता दें अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना डॉयग्नोसिस के चलते डिबेट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कमीशन ने एक स्टेटमेंट में कहा, "अब साफ हो चुका है कि 15 अक्टूबर को होने वाली डिबेट नहीं होगी, इसलिए अब कमीशन ने अपना ध्यान 22 अक्टूबर को होने वाली डिबेट पर केंद्रित कर दिया है."

इससे पहले कमीशन ने गुरुवार को कहा था कि ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दूसरे राउंड की डिबेट आभासी तरीके से करवाई जाएगी, जिसमें राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशी ऑनलाइन जुड़ेंगे.

लेकिन ट्रंप ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और डिबेट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया.

इस बीच दूसरे उम्मीदवार बिडेन ने जनता के सवालों को लेने के लिए दूसरा तरीका अपनाने का फैसला लिया है. 15 अक्टूबर के दिन ही बिडेन ABC न्यूज के टॉउनहाल में हिस्सा लेंगे, जिसे ABC न्यूज के चीफ एंकर जार्ज स्टेफेनोपॉउलॉस मॉडरेट करेंगे. इसमें वोटर्स से सीधे सवाल लिए जाएंगे.

पढ़ें ये भी: 'रिलायंस-फ्यूचर डील' को अमेजन ने दी कोर्ट में चुनौती,क्या है पेंच?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×