ADVERTISEMENTREMOVE AD

Quad: कोरोना को लेकर US का फिर हमला, चीन ने भी किया पलटवार 

पोम्पियो ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी को COVID-19 महामारी के “कवरअप” के लिए दोषी ठहराया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जापान के टोक्यो में हुई क्वॉड (Quad) बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने चीन पर जमकर हमला बोला. पोम्पियो ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और 'हिमालय' में चीन की गतिविधियों को लेकर चीनी सरकार की आलोचना की. जहां पोम्पियो चीन पर हमलावर दिखे, तो वहीं बैठक में शामिल बाकी देश सीधा चीन का नाम लेने से बचते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगवार को टोक्यो में हुई इस बैठक में Quad ग्रुप के देशों (जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत) के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया.

“इस क्वाड में पार्टनर के रूप में, ये पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है कि हम अपने लोगों और पार्टनर्स को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के शोषण, भ्रष्टाचार और जबरदस्ती से बचाने के लिए सहयोग करें. हमने ये दक्षिण में, पूर्वी चीन सागर, मेकांग, हिमालय, ताइवान स्ट्रेट में देखा है. ये तो बस कुछ उदाहरण हैं”
माइक पोम्पियो, अमेरिकी विदेश मंत्री

पोम्पियो ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) को COVID-19 महामारी के "कवरअप" के लिए दोषी ठहराया, और सरकार पर आवाज उठाने वाले नागरिकों को 'चुप' कराने का आरोप भी लगाया.

चीन ने दिया जवाब

पोम्पियो के इस हमले पर चीनी विदेश मंत्रालय का भी जवाब सामने आया है. चीन ने Quad को 'चीन विरोधी गठबंधन' बताते हुए कहा कि थर्ड पार्टी को टारगेट करने की बजाय, कोऑपरेशन को क्षेत्रीय देशों के बीच विश्वास को अनुकूल बनाना चाहिए.

बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मैरीस पेन, जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटगी और पोम्पियो के बीच Quad मंत्रिस्तरीय बैठक को वार्षिक कार्यक्रम बनाने पर सहमति हुई.

ट्रंप प्रशासन के अंदर, अमेरिका और चीन के रिश्तों में काफी कड़वाहट आई है. राष्ट्रपति ट्रंप शुरुआत से ही कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. कई मौकों पर वो इसे 'चाइनीज वायरस' भी कह चुके हैं. वहीं, चीनी कंपनियां भी ट्रंप प्रशासन के निशाने पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें