अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को निशाने पर लेते हुए कहा है कि "कोई भी बाइडेन के अमेरिका में सुरक्षित नहीं होगा.'' उन्होंने बाइडेन की सहयोगी और कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस पर भी हमला बोला है. बता दें कि भारतीय मूल की हैरिस को बाइडेन ने हाल ही में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया है.
ट्रंप ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी पुलिस बेनिवॉलेंट एसोसिएशन से कहा, ‘’अगर जो बाइडेन राष्ट्रपति बन जाते हैं, तो वह तुरंत अमेरिका के हर पुलिस डिपार्टमेंट को निराश करने के लिए कानून बना देंगे और शायद कमला एक कदम बदतर हैं. वह भारतीय विरासत से जुड़ी हुई हैं. मेरे पास उससे ज्यादा भारतीय हैं.’’
ट्रंप ने बाइडेन को लेकर कहा, ''यह इंसान आपकी गरिमा और सम्मान को छीन रहा है... बाइडेन के अमेरिका में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा.''
इसके अलावा, ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कमला हैरिस को लेकर कहा,‘‘मैं (उन्हें लेकर) मुंहफट नहीं रहा हूं. मैंने कहा था कि उन्होंने बाइडेन के साथ जितना खराब व्यवहार किया है, वैसा किसी ने नहीं किया.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कोई समस्या है, ट्रंप ने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)