ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक: इमरान को बताया शांतिदूत, नोबेल की मांग, प्रस्ताव लाया गया

मंत्री फवाद चौधरी के एक नोटिफिकेशन से खुलासा, भारतीय लीडरशिप को बताया युद्धोन्मादी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली सेक्रेटेरिएट में पाक पीएम इमरान खान को नोबेल पीस प्राइज की मांग करते हुए रेजोल्यूशन लाया गया है. इस बात का खुलासा पाक की इंफॉर्मेशन मिनिस्ट्री के एक नोटिफिकेशन से हुआ है. इंफॉर्मेशन मिनिस्टर फवाद चौधरी ने यह मांग भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में इमरान की भूमिका को लेकर की है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में चतुराई दिखाई है.'

लेकिन नोटिफिकेशन में इमरान खान की कोई विशेष कोशिश का जिक्र नहीं किया गया है. इसके उलट, नोटिफिकेशन में तनाव का पूरा जिम्मा भारत पर लगाया गया है.

भारत ने की थी एयर स्ट्राइक

पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका के बाद भारत ने पाकिस्तान में 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक की थी. इसमें बालाकोट के पास जैश के एक ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया था. बता दें बालाकोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आता है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी सीमा में 60 किलोमीटर से ज्यादा अंदर जाकर ये स्ट्राइक की थी.

इसके बाद 27 जनवरी को पाकिस्तान के कुछ प्लेन इंडियन एयरस्पेस में घुस आए थे. इन्होंने कुछ बम गिराने का दावा भी किया था. हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.

इसी दौरान एक पाकिस्तानी F-16 का पीछा मिग-21 बायसन प्लेन से IAF ऑफिसर अभिनंदन ने किया था. पाकिस्तानी सीमा में उनके प्लेन को निशाना बनाकर गिरा दिया गया था. साथ ही अभिनंदन को पाकिस्तानी फोर्स ने पकड़ लिया था. इसके बाद एक मार्च को जेनेवा कंवेंशन की शर्तों के मुताबिक अभिनंदन की रिहाई की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×