ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oak Fire: भीषण आग की लपटों से क्यों झुलस रहा है कैलिफोर्निया?

Oak Fire: कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग लगभग 18 हजार एकड़ जमीन तक फैल चुकी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में योसेमाइट नेशनल पार्क (Yosemite National Park) के पास ओक (Oak) के जंगल में शुक्रवार, 22 जुलाई को लगी आग की लपटें थमने का नाम नही ले रही हैं. यह भीषण आग वक्त बीतने के साथ अपना दायरा बढ़ाती जा रही है. Fox News की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यह आग 18 हजार एकड़ जमीन तक फैल चुकी है, जिसके बाद अधिकारियों ने इलाके में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. ये आग कैलिफोर्निया के मिडपाइन्स (Midpines) शहर के पास से शुरू हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैलिफोर्निया फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि सोमवार को आग की वजह से 21 घर और 34 अन्य इमारतें नष्ट हो गईं. इसके अलावा आसपास के इलाकों के 2,400 से अधिक घरों पर खतरे का साया मंडरा रहा है. हजारों निवासियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फायर डिपार्टमेंट जंगल की 16 प्रतिशत आग बुझाने में कामयाब हुआ है.

कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के मुताबिक 2 हजार फायर फाइटर्स एयरक्राफ्ट और बुलडोजर के साथ ओक फायर (Oak Fire) से जूझना पड़ा. अग्निशामकों के इन कोशिशों के बावजूद, आग कई एकड़ों में फैल गई.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि भीषण आग की वजह से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं और संपत्तियों का नुकसान हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक सिएरा (Sierra) नेशनल फॉरेस्ट के स्पोक्सपर्सन डेनियल पैटरसन (Daniel Patterson) ने बताया कि आग तेजी से बढ़ रही है, यह आग कल दो मील तक अंगारे बिखेर रही थी, जो एक असाधारण स्थिति है. आग से निकलने वाला धुआं सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र और नेवादा (Nevada) से देखा जा सकता है.

0

आग लगने की असली वजह क्या है?

कैलिफोर्निया के जंगलों में खतरनाक रूप से फैली आग की सबसे बड़ी वजह एक्सपर्ट्स क्लाइमेट चेंज को बताते हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया विश्वविद्यालय के लैमोंट-डोहर्टी अर्थ ऑब्जर्वेटरी के एक बायोक्लाइमेटोलॉजिस्ट पार्क विलियम्स ने कहा कि आग, कुछ मायनों में एक बहुत ही सामान्य चीज है लेकिन जब एक चिंगारी किसी सूखे पदार्थ पर पड़ती है, तो यह इसे जला देती है.

कैलिफोर्निया में बारिश की कमी और गर्म तापमान के कारण वनस्पतियां सूखी होती हैं और इससे आग के फैलने में आसानी हो जाती है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आग को फैलने में जलवायु परिवर्तन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल के वर्षों में, कैलिफोर्निया की जलवायु गर्म हो गई है. ऐसी स्थिति पर्वतीय इलाकों में कम हिमपात और वनस्पतियों में कम नमी की वजह से बनती है. ऐसी परिस्थितियों की वजह से विशेष रूप से बड़े पैमाने पर जंगल की आग को फैलने में आसानी होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी सुलग चुके हैं कैलिफोर्निया के जंगल

यह पहली बार नहीं है जब कैलिफोर्निया खतरनाक आग की चपेट में आया है. कैलिफोर्निया के जंगलों पर हाल के वर्षों में आग की वजह से काफी बुरा असर हुआ है. Cal Fire रिकॉर्ड के मुताबिक राज्य की 10 सबसे बड़ी आग रिकॉर्ड में से आठ और टॉप 20 में से 12 पिछले पांच सालों में हुई हैं.

जुलाई 2021 में पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी पावर स्टेशन के पास डिक्सी की आग (Dixie fire) को राज्य के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जंगल की आग माना जाता है. इस दौरान आग 463,000 एकड़ तक पहुंची और भारी नुकसान हुआ था.

साल 2020 की August Complex Fire मेंडोकिनो नेशनल फॉरेस्ट में अगस्त के दौरान लगी थी, जिसकी वजह से हजारों लोगों को विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा था. यह आग नवंबर तक 2020 तक 1,032, 000 एकड़ से अधिक फैल गई थी.

इडाहो स्टेट यूनिवर्सिटी (Idaho State University) के रिमोट सेंसिंग इकोलॉजिस्ट और नासा (NASA) के अर्थ साइंस एप्लाइड साइंसेज की एक परियोजना, Historic Fires Database के प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर कीथ वेबर (Keith Weber) के मुताबिक हर साल आग से जला हुआ कुल क्षेत्र और आग का औसत आकार बढ़ा है. डेटाबेस से पता चलता है कि 1970-1980 के बीच स्टेट की लगभग तीन प्रतिशत जमीन पर आग फैली थी, इसके अलावा 2010-2020 के बीच यह प्रतिशत 11 था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • जंगल में फैलने वाली भीषण आग की एक वजह खतरनाक सांता एना (Santa Ana) हवाएं हैं. ये शुष्क डाउनस्लोप हवाएं जो ग्रेट बेसिन में ठंडी, ड्राई हाई-प्रेशर वाली हवा के द्रव्यमान से निकलती हैं और इलाके में सबसे घातक स्थिति की वजह बनती हैं.

  • इलाके में हो रहे डेवलपमेंट ने जंगल की आग को और भी खतरनाक बना दिया है. कैलिफोर्निया जैसे-जैसे डेवलप हो रहा है, यहां रहने वाले लोग खतरनाक इलाकों में आ गए हैं- इसका मतलब है कि ज्यादातर नागरिक उन इलाकों में रहने को मजबूर हैं, जो स्वाभाविक रूप से आग का शिकार होते हैं.

  • डेजर्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (Desert Research Institute) में वायुमंडलीय विज्ञान की एसिस्टेंस रिसर्च प्रोफेसर नीना ओकले (Nina Oakley) ने कहा कि जो आग दक्षिणी कैलिफोर्निया में देखी जा रही है और नागरिकों को प्रभावित कर रही है, यह स्थिति प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित है.

  • कैलिफोर्निया में बढ़ती जंगल की आग का एक और अजीबोगरीब कारण घासों का बढ़ना है. आग लगने के एक या दो साल बाद ये देशी पौधों को विस्थापित कर देती हैं. रेगिस्तान में घास देशी पौधों के बीच की जगह में भर जाती है और इससे आग का फैलना आसान हो जाता है.

(इनपुट्स- Fox News, AFP, firstpost, New York Times)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×